19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमकुही-वाराणसी एनएच के निर्माण से बदलेगी गोपालगंज की सूरत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा जिला

तमकुही से वाराणसी के बीच हाइवे का निर्माण होगा. एनएच- 727- बी का निर्माण होने जा रहा है, जो भोरे, कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों से होते हुए एनएच-28 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा. इस एनएच के बनने से गोपालगंज जिले का स्वरूप बदल जायेगा.

गोपालगंज. जिले को सड़क क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. तमकुही से वाराणसी के बीच हाइवे का निर्माण होगा. एनएच- 727- बी का निर्माण होने जा रहा है, जो भोरे, कटेया व पंचदेवरी प्रखंडों से होते हुए एनएच-28 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा. आनेवाले नये वर्ष में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाने की उम्मीद है. इस एनएच के बनने से गोपालगंज जिले का स्वरूप बदल जायेगा. देश के अन्य राज्यों तक का सफर आसान हो जायेगा. व्यवसाय, शिक्षा व स्वास्थ्य हर क्षेत्र में लोगों को काफी सुविधा होगी.

जिले में बिछ रहा हाइवे का जाल, सफर हुआ आसान

विगत एक दशक में जिले में सड़कों का जाल-सा बिछने लगा है. सुदूर गांव से लेकर शहर तक सड़कों के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ गयी है. अब जिले में नेशनल हाइवे का जाल नजर आयेगा. जिले में हो रहे हाइवे निर्माण पर इसके प्रस्ताव नजर डालें, तो बंजारी से हजियापुर तक एलिवेटेड रोड का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. इस रोड का निर्माण 2022 के जून से चल रहा है. इस योजना पर 243 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. इससे शहर में जहां सुविधा मिलेगी, वहीं जिले के लिए एक उपलब्धि भी होगी.

Also Read: IRCTC घोटाला: लालू यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने पर दलीलें पूरी, अगली सुनवाई सात अगस्त को

गंडक नदी पर पुराने सेतु के समानांतर बन रहा नया सेतु

उधर, डुमरिया घाट के पास गंडक नदी पर पुराने सेतु के समानांतर नये सेतु का बंद पड़ा अधूरा निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस सेतु का कार्य 2011 से बंद था. इस सेतु के निर्माण पर 137 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसका निर्माण कार्य पूरा होने से न सिर्फ एनएच 27 पर सफर आसान होगा, बल्कि यह सेतु सीधे चंपारण से लेकर गुवाहाटी तक को सीधे जिले से होकर दिल्ली को जोड़ता है. जिलावासी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सेतु निर्माण 2024 में पूरा कर लेने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है.

निर्माणाधीन हाइवे से बदल जायेगी जिले की सूरत

  • -पटना-रक्सौल के बीच हाइवे निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा

  • -गोपालगंज से मंगलपुर पुल होते होकर रक्सौल, नेपाल को जोड़ेगा

  • -शहर से पटना को जोड़ने वाले एनएच 531 का कार्य अंतिम चरण में

  • -तमकुही राज से वाराणसी हाइवे पंचदेवरी-कटेया-भोरे से गुजरेगा

  • – डुमरिया घाट से बाकरगंज पटना तक एनएच निर्माण कार्य शुरू

  • -रामजानकी पाथवे बैकुंठपुर के सत्तर घाट होकर चंपारण में प्रवेश करेगा

Also Read: बिहार के 12 ट्रैफिक जिलों में मैनुअल चालान बंद, दरभंगा, भागलपुर में भी अब हैंडहेल्ड डिवाइस से कटेगा ई-चालान

हाइवे के निर्माण से बदलेगी जीवन शैली

जिले से छह हाइवे को कनेक्टिविटी दी गयी है. हाइवे के निर्माण होने से ग्रामीण इलाके जहां कोई वाहनों की आवाजाही नहीं थी. उन दुर्गम इलाके में हाइवे के निर्माण से ना सिर्फ ग्रामीणों की शहरों की ओर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि उनका आर्थिक, सामाजिक और भौतिक विकास भी होगा. दियारे में तैयार होने वाले फल, दूध, दही को शहर का बाजार आसानी से मिल पायेगा. यूं कहा जाये, तो आने वाले पांच वर्षों में जिले में एनएच का जाल बिछ जायेगा, जिससे न सिर्फ आवागमन आसान होगा बल्कि बाजार में वृद्धि होगी तथा व्यापार और व्यवसाय के मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

कई मुख्यमार्गों का हुआ है जीर्णोद्धार

क्षेत्र के लोगों द्वारा कटेया के पास जाम से मुक्ति के लिए बाइपास बनवाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी. स्थानीय विधायक व मंत्री सुनील कुमार की पहल से कटेया-पकहा-विजयीपुर मार्ग व भोरे-कटेया रोड से कटेया-पकहा मार्ग तक बाइपास का निर्माण हो चुका है. अन्य कई मुख्य सड़कों का नवनिर्माण भी तेजी से हो रहा है.

चार सड़क व दो पुलों का होगा निर्माण

गोपालगंज के ग्रामीण क्षेत्र के महादलित टोले को जोड़ने वाली चार सड़क व दो पुलों का निर्माण कार्य वर्तमान वर्ष में कराया जाएगा. इसके लिए 6.57 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी गई है. मंजूरी मिलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग इस कार्य को गति देने में लग गया है. विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने जिले के चार प्रखंडों में मौजूद इन सड़कों के निर्माण की दिशा में कार्य तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है. इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर महादलित टोला के सात गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे.

चारों सड़कों के निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी

ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, महादलित टोला को जोड़ने के लिए चार प्रखंडों की कुल चार सड़कों का निर्माण कार्य कराने के लिए स्वीकृति दी गई है. इनमें कुचायकोट प्रखंड के बोधाछापर गांव से कुर्मी टोला तक करीब सात सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा, अंबिका प्रसाद के टोला से लेकर केदार यादव के टोला तक एक किलोमीटर, एनएच 27 जैत नरहवां से अहिरौली दुबौली तक 2.250 किलोमीटर सड़क लंबी का निर्माण होगा. श्रीरामपुर अनुसूचित जाति टोला से बगहां नियामत तक 1.250 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा.

दो पुलों का भी होगा निर्माण

ग्रामीण कार्य विभाग दो करोड़ 62 लाख 520 रुपये की लागत से कटेया व थावे प्रखंड में पूर्व से जर्जर दो पुलों का भी पुनर्निमाण कराएगा. इसके तहत कटेया प्रखंड के सहजनवा कला तथा थावे प्रखंड के एकड़ेरवा-हरदियां सड़क पर जर्जर पुल का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके तहत सहजनवा कला गांव के समीप 15.10 मीटर लंबा तथा एकडेरवा-हरदियां पथ पर 13.80 मीटर लंबा पुल का निर्माण कार्य होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नवंबर तक सड़क व पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है.

दो लाख की आबादी को होगा फायदा

इन योजनाओं के पूरा होने पर जिले के कुचायकोट, विजयीपुर, कटेया तथा थावे प्रखंड में चार सड़क व दो पुलों के निर्माण से करीब दो लाख की आबादी को फायदा होगा. पूर्व में सड़क के अभाव में संबंधित इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें