24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook Love फेसबुक पर हुआ प्यार, शादी तक पहुंची बात, फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

Facebook Love Story शादी तक की बात होने लगी, लेकिन बाद में छात्रा के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. क्योंकि युवक के संबंध में कुछ निगेटिव जानकारी मिली. साथ ही छात्रा ने भी सूरज से सारा संपर्क तोड़ दिया और उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया.

नौंवी (9th Class) क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को फतुहा के युवक सूरज सिंह राजपूत उर्फ अभिषेक से फेसबुक पर प्यार हो गया. दोनों के परिजनों के बीच शादी तक की बात होने लगी, लेकिन बाद में छात्रा के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. क्योंकि युवक के संबंध में कुछ निगेटिव जानकारी मिली. साथ ही छात्रा ने भी सूरज से सारा संपर्क तोड़ दिया और उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया. इससे गुस्साये युवक ने शुक्रवार को दिन में करीब एक बजे बीच सड़क पर कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर दस में लड़की को गोली मार दी. हालांकि गोली लड़की के बायें हाथ में लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. सूरज सिंह राजपूत फिलहाल फरार है. यह मूल रूप से फतुहा का रहने वाला है और अशोक नगर में ही रोड नंबर चार में किराये का कमरा लेकर रहता है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.

फेसबुक पर हुई दोस्ती और फिर होने लगी बात

छात्रा की दोस्ती फेसबुक पर सूरज सिंह राजपूत उर्फ अभिषेक से हुई. इसके बाद दोनों बात करने लगे और चोरी-छिपे मिलने भी लगे. इस बात की जानकारी छात्रा के परिजनों को भी मिली और संबंध का विरोध किया. हालांकि परिजन भी दोनों की जिद्द पर झुक गये. छात्रा की मां अशोक नगर में ही ब्यूटीशियन व श्रृंगार के सामान की दुकान चलाती है. इसके बाद सूरज भी छात्रा के घर के बगल में ही किराये पर रहने लगा. दोनों के परिजनों में शादी को लेकर भी बात होने लगी. लेकिन सूरज की दोस्ती हाल के दिनों में लफंगों से हो गयी और उसने अपने हाथ में टैटू आदि भी बनवा लिया था. उसकी हरकत को सही नहीं मानते हुए पांच दिनों पहले छात्रा के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. और, अपनी बच्ची को भी बात करने से मना कर दिया.

इसके बाद छात्रा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और मिलना-जुलना भी बंद कर दिया. इसी बीच शुक्रवार को छात्रा अपने घर के लिए कुछ सामान लाने के लिए अशोक नगर रोड नंबर दस में गयी. जहां सूरज भी पीछे-पीछे पहुंच गया और जब छात्रा सामान लेकर वापस लौट रही थी तो उसे रोक लिया और संबंध तोड़ने का कारण पूछने लगा. इसी दौरान दोनों के बीच में ही सड़क पर कहा-सुनी हुई और छात्रा ने संबंध नहीं रखने की जानकारी दी. इसके बाद युवक ने छात्रा पर पिस्तौल तान दिया. छात्रा ने भी पिस्तौल की नली पकड़ ली तो सूरज ने फायरिंग कर दी. गोली छात्रा के बायें हाथ में लगी और वह लहुलूहान हो गयी. इसके बाद वह किसी तरह से घर पहुंची और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. कंकड़बाग पुलिस ने बताया कि युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें