26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के प्राइवेट बस स्टैंड में सुविधाएं जीरो, न शेड न पानी की व्यवस्था, यात्री हो रहे परेशान

भागलपुर के प्राइवेट बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का कोई ख्याल नहीं किया जा रहा है. यात्रियों को इस गर्मी में धूप में रहना पड़ता है.

भागलपुर : इस अप्रैल में गर्मी का कहर इस तरह बढ़ गया है लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह सात बजे के बाद से ही शरीर जलने लगता है. इस बीच भागलपुर के प्राइवेट व सरकारी बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का कोई ख्याल नहीं किया जा रहा है. यात्री कड़ाके की धूप में बिना किसी शेड के खड़े रहते है. यहां यात्रियों के लिए पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. गर्मी में स्कूली बच्चे को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इस गर्मी से बचने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम के द्वारा कई चौराहों पर पानी पीने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए टेंट की भी व्यवस्था की गयी है.

प्राइवेट बस स्टैंड में सुविधाएं नगण्य

भागलपुर के डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में सुविधाएं नगण्य हैं. कई सालों से चल रहे इस स्टैंड में यात्रियों के पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. यात्री के लिए शेड तक की व्यवस्था नहीं है. यात्रियों को इस गर्मी में धूप में खड़े रहना पड़ता है. बस स्टैंड में बस का संचालन देखनेवाले मुकेश यादव ने बताया कि यहां पर शेड तक उपलब्ध नहीं है और न पीने के पानी की कोई व्यवस्था है. हमलोग जारवाले पानी की व्यवस्था करते हैं. बता दें कि इस बस स्टैंड से बिहार, झारखंड, कोलकाता तक के लिए बस का परिचालन होता है.

बस स्टैंड में बड़े घड़े में पानी की व्यवस्था

पथ परिवहन निगम परिसर में यात्रियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है. यह परेशानी पिछले कई साल पहले से है. लेकिन अभी तक बोरिंग से पानी निकालने की व्यवस्था नहीं की गयी है. निगम प्रशासन ने नगर निगम को पत्र लिखकर बोरिंग कराने कहा था. निगम प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए तत्काल बुधवार से बड़े वाले घड़े में पानी की व्यवस्था करायी गयी है. क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि निगम को बोरिंग कराने को लेकर पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक बोरिंग का काम नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें