बिहार: क्या नेता विपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर से बरामद हुई शराब की खेप? जानें क्यों मचा है घमासान

बिहार में शराब मामले को लेकर अभी घमासान मचा हुआ है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के रिश्तेदार के घर से शराब की खेप बरामद होने का दावा सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं ने किया तो लखीसराय में जमकर हंगामा हुआ. विजय सिन्हा के समर्थकों ने दावे को झूठा बतलाया. जानिये विवाद...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 3:33 PM

Bihar Crime News: बिहार में शराब मामले को लेकर फिर एकबार घमासान मचा है. सारण में 70 से अधिक लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हो गयी. इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरा. तो वहीं सत्ताधारी दलों के नेताओं ने भी विपक्ष पर हमला बोला. आरोप प्रत्यारोप के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के ऊपर गंभीर आरोप लगाये. जिससे विवाद छिड़ा तो अब उन आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार भी किया है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान

शराब मामले की गूंज बिहार विधानसभा में सुनाई दी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला बोला. इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बयान आया कि नेता प्रतिपक्ष के समधी के घर से लगभग 108 कार्टून शराब बरामद हुई है. इस खबर ने सबका ध्यान लखीसराय की ओर खींच लिया. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए ये आरोप अन्य नेताओं ने लगाए.

लखीसराय में विरोध प्रदर्शन, यूट्यूबर पर आरोप

इधर लखीसराय में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दरअसल, क्षेत्रीय विधायक व बिहार विधानसभा में नेता प्रति विजय कुमार सिन्हा के समधी के घर हलसी में शराब बरामदगी की झूठी खबर एक यूट्यूबर द्वारा चलाये जाने से वहां के ग्रामीण भड़क गये.

बिहार: क्या नेता विपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर से बरामद हुई शराब की खेप? जानें क्यों मचा है घमासान 3
Also Read: बिहार निकाय चुनाव: ‘मैं पूर्व सांसद का बेटा, मेरे भाई को नहीं मुझे वोट दें..’, जमुई में बेहद रोचक मुकाबला यहां हुई थी छापेमारी…

ग्रामीणों ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके गांव एवं नेता प्रतिपक्ष को बदनाम किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष के समधी गांव में रहते भी नहीं है और शराब भी उनके घर से बरामद नहीं हुई है. बावजूद झूठी खबर चलाकर उनका बदनाम किया जा रहा है.बता दें कि बुधवार को उत्पाद विभाग ने हलसी थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया था. इस दौरान घोंघसा गांव के एक गोहाल से शराब बरामदगी हुई थी.

विजय कुमार सिन्हा का प्रेस कांफ्रेंस

वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि मेरे संबंधी पर शराब रखने का झूठा आरोप लगाया गया जो बेहद गलत है.उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ,शकील अहमद ,भाई वीरेंद्र माफी नहीं मांगेंगे तो हम मानहानि करेंगे.

बिहार: क्या नेता विपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर से बरामद हुई शराब की खेप? जानें क्यों मचा है घमासान 4
विजय सिन्हा बोले…

विजय सिन्हा ने कहा कि मेरे परिवार के कोई भी संबंधी अगर शराब से जुड़े मामले में या कहीं दोषी पाए जाएंगे उन्हें फांसी चढ़ाया जाए. मेरे संबंधी के ऊपर शराब मिलने का जो गलत आरोप लगाया गया है उसको लेकर लखीसराय में भी हमारे परिजनों ने केस दर्ज कराया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version