बिहार से विदा हो लिये फागू चौहान, विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश कुमार, नये राज्यपाल कल आयेंगे पटना

बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को बिहार से विदा हो लिये. फागू चौहान पटना से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश गये हैं. वहां से वे मेघालय जायेंगे, जहां पर उन्हें राज्यपाल का शेष कार्यकाल पूरा करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 5:13 PM

पटना. बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को बिहार से विदा हो लिये. फागू चौहान पटना से अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश गये हैं. वहां से वे मेघालय जायेंगे, जहां पर उन्हें राज्यपाल का शेष कार्यकाल पूरा करना है. पिछले दिनों ही राष्ट्रपति ने उन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 18 फरवरी को बिहार के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.

विदाई देने एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश कुमार 

राज्यपाल फागू चौहान को पटना एयरपोर्ट पर विधिवत विदाई दी गयी. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद थे. एयरपोर्ट रवाना होने से पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजभवन जाकर फागू चौहान से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.

राजभवन जाकर मिले विजय सिन्हा 

मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा बिहार में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार हुआ. काफी दिनों तक रहे, अब नई जिम्मेदारी के लिए नए राज्य में जा रहे हैं. शिक्षा को लेकर जब भी मेरी मुलाकात हुई तो इन्होंने संज्ञान लिया.

तारकिशोर ने भी की मुलाकात

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा अब बिहार के महामहिम मेघालय के राज्यपाल के दायित्व में जाएंगे, उनको विदाई करने के लिए मैं गया था. लंबे समय तक उन्होंने बिहार की सेवा की है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह स्वस्थ रहें, जिस राज्य में जा रहे हैं, वहां पर उनका स्नेह मिलता रहे. बिहार में उनका कार्यकाल बेहद शानदार रहा. सरकार और राजभवन के बीच कभी किसी बात को लेकर टकराव की स्थिति उन्होंने नहीं पैदा होने दी.

Next Article

Exit mobile version