14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोनपुर के लिए चलेंगी चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

पूर्व मध्य रेल की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार जोड़ी विशेष मेला स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.

बिहार के सोनपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला के दौरान होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल की ओर से 27 नवंबर 2023 को अलग-अलग जगहों से चार जोड़ी मेला स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन किया जायेगा. जिसमें गाड़ी संख्या – 05202 / 05201 सोनपुर – मुजफ्फरपुर – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल, गाड़ी सं. 05203 / 05204 सोनपुर – छपरा – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल, गाड़ी सं. 05205 / 05206 सोनपुर – पाटलीपुत्र – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल, गाड़ी सं. 05251 / 05252 सोनपुर – पाटलीपुत्र – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल शामिल हैं.

सोनपुर- मुजफ्फरपुर -सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

  • गाड़ी संख्या- 05202 / 05201 सोनपुर – मुजफ्फरपुर – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल सवारी गाड़ी सोनपुर और मुजफ्फरपुर के बीच 1 फेरा लगाएगी. गाड़ी संख्या 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नंबर को सोनपुर से 12.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालु नगर रुकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

  • वापसी में यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर रामदयालु नगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, बेनीपट्टी, भगवानपुर, बिठौली, सराय, घोसवर हाल्ट और हाजीपुर होते हुए 04.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

सोनपुर- छपरा -सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

  • गाड़ी सं. 05203/05204 सोनपुर और छपरा के बीच 01 फेरा लगाएगी. गाड़ी सं. 05203 सोनपुर – छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 27 नवंबर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रुकते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी.

  • वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, गोल्डिनगंज, डुमरी जुवारा हाल्ट, बड़ागोपाल, पंचपटिया, अवतारनगर, अम्बिका भवानी हॉल्ट, दीघवारा, शीतलपुर, नयागांव और रमानन्दपुर होते हुए 06.38 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में 25 नवंबर से लगने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला, देसी-विदेशी नस्ल के घोड़ों की लगेगी बोली

सोनपुर- पाटलीपुत्र -सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल

  • गाड़ी सं. 05205 / 05206 सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच 1 फेरा लगाएगी. गाड़ी सं. 05205 सोनपुर – पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को सोनपुर से 00.10 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रुकते हुए 00.50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी.

  • वापसी में 05206 पाटलीपुत्र – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.05 बजे खुलकर दीघा ब्रिज हॉल्ट और पहलेजा घाट पर रुकते हुए 01.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

Also Read: सोनपुर मेला में इस बार दिखेगा बिहार के विकास का मॉडल, एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स का भी होगा आयोजन

सोनपुर- पाटलीपुत्र -सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी सं. 05251 / 05252 सोनपुर और पाटलीपुत्र के बीच एक फेरा लगाएगी. गाड़ी सं. 05251 सोनपुर – पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को सोनपुर से 02.05 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 02.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी .

  • वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र – सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर दीघा ब्रिज हॉल्ट और पहलेजा घाट पर रुकते हुए 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें