11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वन नेशन वन कार्ड के नाम पर फर्जी बहाली, मधुबनी में नौ लोग गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से स्थानीय युवकों को वन नेशन वन राशन कार्ड, मेक इन इंडिया योजना के तहत डिजिटल कार्ड बनाने एवं प्रखंड आरटीपीएस कार्यालय पर डाटा ऑपरेटर के फर्जी नियोजन करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है.

मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से स्थानीय युवकों को वन नेशन वन राशन कार्ड, मेक इन इंडिया योजना के तहत डिजिटल कार्ड बनाने एवं प्रखंड आरटीपीएस कार्यालय पर डाटा ऑपरेटर के फर्जी नियोजन करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन को मिली गुप्त सूचना पर रविवार की शाम नगर थाने की पुलिस ने अवर निरीक्षक राहुल कुमार, एसआई इंदल यादव, एसआई मिथिलेश कुमार, एएसआई राजशेखर सिंह के सहयोग से होटल में छापेमारी की और नौ लोगों को हिरासत में लिया.

बताया जा रहा है कि सभी अपने आप को लुसिएट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी बता रहे हैं. कंपनी का सरकार से संबद्धता का कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था. पुलिस जब होटल में छापामारी करने पहुंची तो फर्जी नियोजन के लिए वहां अभ्यर्थियों से साक्षात्कार चल रहा था.

साक्षात्कार के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को एक दैनिक अखबार (प्रभात खबर नहीं) में नियोजन को लेकर एक विज्ञापन में संपर्क नंबर दिया गया था. संपर्क करने पर रविवार को उक्त होटल में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. वहां हर अभ्यर्थी से सौ रुपये लेकर फार्म भरवाया जा रहा था. अभ्यर्थी का फोटो, बैंक अकाउंट का डिटेल, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड अनुलग्नक के रूप में लिया जा रहा था.

पुलिस द्वारा होटल में उपस्थित सभी संदिग्ध नौ बहालीकर्ताओं से वन नेशन वन राशन कार्ड, मेक इन इंडिया योजना के तहत डाटा ऑपरेटर पद पर बहाली के संबंध में भारत सरकार से एग्रीमेंट अथवा ऑथराइजेशन के संबंध में कागजात मांगने पर कोई भी कागजात उन लोगो के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने नौ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया है कि फर्जी बहाली के नाम पर पुलिस ने लुसीएट इंफ्राटेक के सीईओ राणा अमरजीत सिंह (लटनपट्टी, थाना पाली जहानाबाद), रौशन कुमार धांधर (थाना वजीरगंज गया), राकेश कुमार खरजम्मा (थाना तेलहारा, जिला नालंदा), राकेश कुमार झा (मिथिला कॉलोनी बाटा गंज थाना दानापुर जिला पटना), देवेंद्र कुमार कोरमा (थाना बेलागंज जिला गया), धनंजय शर्मा देना (थाना धौंसी जिला जहानाबाद), मनीष कुमार खरजमा (थाना तेलहारा जिला नालंदा), कमलेश कुमार नासिर (गंज दीघा थाना दानापुर जिला पटना), धर्मवीर कुमार चिल्हाय (थाना तेघरा जिला बेगूसराय) को गिरफ्तार किया गया.

बहाली के लिए होटल में लिए गए सभी कमरों एवं कर्मियों की विधिवत तलाशी लेने पर लुसिएट इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का प्रिंट क्या हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आवेदकों का पूर्ण विवरण एवं फोटोयुक्त 77 फॉर्म, एक डेल कंपनी का लैपटॉप, 10 स्मार्टफोन सहित 78700 रुपया, राकेश कुमार के पास से 3700 रुपया एवं 75000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रति अभ्यर्थी एक सौ रुपया फॉर्म भरने के नाम पर बरामद किया गया है.

अंचल अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी

रहिका के अंचल अधिकारी रामप्रवेश प्रसाद द्वारा नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अभ्यर्थियों का बैंक डिटेल का भविष्य में दुरुपयोग भी किया जा सकता था इस मामले में होटल प्रबंधन द्वारा कोई सूचना थाना को नहीं दिए जाने के कारण होटल के मालिक संजय कुमार सिंह एवं प्रबंधक कृष्ण कुमार चौधरी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों मौके से फरार बताए गए. सभी अवैध नियोक्ता एवं कर्मियों पर कोविड-19 उल्लंघन का भी मामला दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें