मोतिहारी. सीबीआइ का एसपी बताकर लोगों से रुपये ठगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने छापेमारी कर अरेराज लौरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया. अमोल कुमार गोविदगंज थाने के राजेपुर रहनेवाला है.
उसके पास से पांच लाख 60 हजार रुपये एवं अन्य कागजात बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सीबीआइ का एसपी बताकर लोगों से रुपये ठग रहा है.
सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान अपना नाम अमोल कुमार बताया. एसपी ने बताया कि उनके पास से पांच लाख 60 हजार रुपये, सीबीआइ का फर्जी आइ कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी परमिशन लेटर बरामद किया गया.
इसके अलावा सीबीआइ का फर्जी सील व एसपी का मुहर, सीबीआइ के एएसपी की मुहर, एक अनजान भाषा की मुहर, बिहार सरकार का फर्जी पत्र तथा सील बंद पांच लिफाफा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. टीम में गोविंदगंज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद, मलाही थानाध्यक्ष महेश कुमार तथा तकनीकी सेल की टीम शामिल थी.
Posted by Ashish Jha