जाली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश, सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल सीमा से तीन लोगों को दबोचा

पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस ने पुपरी बाजार समिति से तीन लोगों को हिरासत में लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2024 12:24 PM
an image

सीतामढ़ी. बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जाली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुपरी बाजार समिति में जाली नोटों के बड़े खेप की डील होने वाली थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने इसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी. एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस ने पुपरी बाजार समिति से तीन लोगों को हिरासत में लिया.

भारतीय और विदेशी जाली करेंसी बरामद

गिरफ्तार युवक से पुपरी थाने की पुलिस ने पूछताछ की, जिसके दौरान दोनों युवकों ने बताया कि पुपरी नगर परिषद वार्ड नंबर 6 निवासी आलोक कुमार के घर पर जाली नोटों को छापा जाता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान प्रिंटर, जाली नोट और कुछ कागजात भी बरामद किये गये. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आलोक कुमार के बोलेरो को भी जब्त कर लिया.

Also Read: बिहार के रोहतास समेत चार राज्यों में NIA की छापेमारी, नकली नोट छापने वाले रैकेट का हुआ भंडाफोड़

जालसाज फरार

वाहन को जब्त करने के दौरान पुलिस को उससे बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि आलोक को अपने घर पर छापेमारी की खबर लग गई थी, इसके बाद आलोक फरार हो गया. छापेमारी के दौरान 8 लाख 60 हजार नेपाली जाली करेंसी और 18 लाख 3 हजार 500 भारतीय करेंसी के साथ कुछ विदेशी डॉलर भी बरामद किए गए हैं. अतनु दत्ता ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में अवनीत कुमार, विकास कुमार और सुशील कुमार को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. वहीं आलोक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Exit mobile version