20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: खगड़िया में फर्जी दारोगा वसूली के लिए भेजता था नोटिस, जेल के पास चलता था दफ्तर, गिरफ्तार

Bihar News: खगड़िया में एक फर्जी दारोगा बनकर दुकानदारों से वसूली करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी दारोगा ने जेल के पास ही अपना एक दफ्तर भी बना लिया था.

Bihar News: खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने मंडल कारा के समीप से फर्जी दारोगा का गिरफ्तार किया है. वह पशु तस्करी व क्रूरता रोकथाम, संरक्षण एवं सुरक्षा का बोर्ड लगाकर मंडल कारा के समीप चर्म उद्योग भवन में कार्यालय चला रहा था. पकड़े गये शातिर के पास से दुकानदारों से टैक्स वसूलने वाली दर्जनों रसीदें, कई मुहर समेत कई आपत्तिजनक कागजात भी बरामद किये गये है.

दुकानदारों से टैक्स की वसूली कर रहा था फर्जी दारोगा

गिरफ्तार अमर पासवान जेल के समीप फरकिया चर्म उधोग भवन में एसपीसीए का कार्यालय खोलकर जिले के दुकानदारों से टैक्स की वसूली का गोरखधंधा कर रहा था. कई दुकानदारों को बजाप्ता वह नोटिस जारी कर रुपये मांग रहा था. इसकी सूचना कई दुकानदारों ने चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी एसपी अमितेष कुमार को दी. एसपी के आदेश पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दुकानदारों को जेल भेजने की देता था धमकी

फर्जी दारोगा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका घर महेशखूंट है. वह इंटर पास है. उसके साथ मानसी का जनमेजय दयाल नामक व्यक्ति भी दारोगा के पद पर कार्यरत है. इधर, बछौता के मीट दुकानदार बरकत अली, अहमद ने बताया कि उक्त दारोगा अमर पासवान पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे थे. रसीद कटवाने का दबाव दिया जा रहा था. दोनों दुकानदार ने 25-25 सौ रुपये का रसीद कटवाया. इससे पहले भी इसी मामले के दो फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Also Read: Bihar: मां कर रही थी चुनाव प्रचार, उधर खगड़िया में बेटा व 2 अन्य युवकों की सड़क हादसे में हो गयी मौत
बोले थाना प्रभारी

शिकायत मिलने पर सत्यापन को लेकर फरकिया चर्म उद्योग भवन पहुंचे तो वहां एसपीसीए नामक कार्यालय अवैध तरीके से संचालित किये जाने का खुलासा हुआ. फर्जी दारोगा अमर को गिरफ्तार किया गया है.

संजीव कुमार,थानाध्यक्ष,खगड़िया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें