दरभंगा. बिहार में साइबर अपराध पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका है. आम लोगों के साथ साथ साइबर अपराधी अब खास को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं. साइबर अपराधी के ताजा शिकार दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन हुए हैं. इन दिनों दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रोशन के नाम से फर्जी पत्र वायरल हो रहा हैं, जो कि विभिन्न कार्यों के निर्देश देता दिख रहा है. फर्जी व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर पर जिलाधिकारी का फोटो लगा हुआ है. ऐसे में अधिकारी से लेकर के आमजन तक के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस फर्जी पोस्ट की जानकारी दी है.
जिलाधिकारी राजीव रोशन ने फर्जी पत्र के प्रति लोगों को सचेत करते हुए लिखा है कि जिलाधिकारी के नाम से कोई सूचना पत्र या निर्देश मिले तो एक बार जरूर पुष्टि कर लें. जिलाधिकारी की ओर से किये गये इस ट्वीट के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है कि जिलाधिकारी के नाम से कोई फर्जी व्यक्ति लोगों को पत्र भेज रहा है. उसके व्हाट्सएप नंबर पर जिलाधिकारी का फोटो लगा हुआ है, जिसके कारण लोगों में गलत संदेश जा रहा है. हालांकि कौन सी फर्जी चिट्ठी जारी हुई है. इसपर कोई भी आधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.
इस संबंध में जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से आम लोगों से भी कहा है कि दरभंगा जिला अधिकारी के नाम से अगर आपको कहीं कोई सूचना पत्र या फिर निर्देश या फिर किसी भी प्रकार का आदेश मिलता है, तो एक बार उस पत्र का सत्यापन जरूर करवा लें. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी संवाद पर अग्रसर कार्रवाई करने से पहले जिला अधिकारी दरभंगा से मोबाइल पर संपुष्ट कर लिया जाये.