14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सक्षमता परीक्षा में चिन्हित किये गये 1205 डुप्लीकेट शिक्षक अभ्यर्थी, अब भौतिक सत्यापन कराने की तैयारी..

बिहार में सक्षमता परीक्षा दे रहे 1205 डुप्लीकेट शिक्षक अभ्यर्थी चिन्हित किए गए हैं. जानिए अब विभाग क्या तैयारी कर रही है..

बिहार में स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा -2024 के 1205 शिक्षक अभ्यर्थी बीटीइटी / सीटीइटी / एसटीइटी के रोल नंबर के हिसाब से डुप्लीकेट के रूप में चिन्हित किया गये हैं. इन शिक्षक अभ्यर्थियों के भौतिक सत्यापन के लिए विभागीय मुख्यालय बुलाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. इस दौरान ऐसे अभ्यर्थियों की संबंधित दस्तावेजों और थंब इम्प्रेशन आदि की जांच की जायेगी. इस सक्षमता परीक्षा का अंतिम परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जायेगा.

शिक्षक अभ्यर्थियों का आंकड़ा विभाग को दिया जाएगा..

इनके भौतिक सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आवेदन करने वाले सभी शिक्षक अभ्यर्थियों का आंकड़ा एपीआइ के माध्यम से विभाग को उपलब्थ कराया गया है. विभाग की तरफ से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से डुप्लीकेट अभ्यर्थियों के भौतिक सत्यापन की कवायद सात मार्च गुरुवार से शुरू कर दी गयी है. सीबीएसइ सेे संबंधित परीक्षाओं के परिणामों के सत्यापन के लिए सीबीएसइ से यूजर आइडी और पासवर्ड हासिल करने के लिए माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को प्राधिकृत किया गया है. इसके लिए उन्हें केवल दो दिन का समय दिया गया है.

दक्षता परिणाम ऑनलाइन करने की बात..

इसके अलावा एससीइआरटी से कहा गया है कि वर्ष 2009 के दक्षता परिणाम ऑनलाइन करे. सफल अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम की सॉफ्ट कॉपी भी विभाग ने मांगी है. जानकारी के मुताबिक यह सारे निर्णय पांच मार्च को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 के परीक्षा फल के संदर्भ में आयोजित बैठक में लिये गये हैं.

जिला स्तर पर काउंसिलिंग होगी, थंब इम्प्रेशन का मिलान अनिवार्य होगा..

बैठक में निर्देश दिये गये कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसिलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग के क्रम में परीक्षा के दौरान लिये गये थंब इम्प्रेशन का मिलान अनिवार्य तौर पर कराया जायेगा. काउंसिलिंग के लिए विभाग की तरफ से एक खास सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है. यह सारी जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से दी गयी है. स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा में इस्तेमाल किये गये प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को प्रति आपत्ति 50 रुपये देने होंगे.

सक्षमता परीक्षा में 1205 डुप्लीकेट अभ्यर्थियों का जिला वार आंकड़े

  • अररिया- 38
  • अरवल-30
  • औरंगाबाद- 24
  • बांका-52
  • बेगूसराय- 39
  • भागलपुर- 33
  • भोजपुर- 37
  • बक्सर- 29
  • दरभंगा- 56
  • पूर्वी चंपारण- 20
  • गया- 56
  • गोपालगंज- 30
  • जमुई- 35
  • जहानाबाद- 51
  • कैमूर-5
  • कटिहार- 17
  • खगड़िया- 13
  • किशनगंज – 17
  • लखीसराय- 10
  • मधेपुरा- 28
  • मधुबनी- 36
  • मुंगेर- 29
  • मुजफ्फरपुर- 58
  • नालंदा- 40
  • नवादा- 79
  • पटना- 55
  • पूर्णिया- 35
  • रोहतास- 25
  • सहरसा- 18
  • समस्तीपुर- 53
  • सारण- 22
  • शेखपुरा- 28
  • शिवहर- पांच
  • सीतामढ़ी- 16
  • सिवान- 41
  • सुपौल- 12
  • वैशाली-18
  • पश्चिमी चंपारण – 15

ये जानकारी भी जानिए..

  • ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या जिनके टीइटी रोल नंबर, नाम और स्कूल भी समान मिले- 345
  • ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या जिनके टीइटी रोल नंबर और नाम समान हैं,लेकिन स्कूल भिन्न मिला है- 665
  • ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या जिनके टीइटी रोल नंबर समान मिले, लेकिन स्कूल और नाम अलग-अलग मिले- 195

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें