बिहार की राजधानी पटना की हवा सांसों में जहर घोल रही है. वहीं, अब खाने पीने की चीजों पर भी आफत आ गयी है. बताया जा रहा है कि टाटा ब्रांड की नकली हल्दी व नमक बिक्री की शिकायत पर बुधवार को नदी थाना क्षेत्र में कच्ची दरगाह बाजार की दुकानों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में नकली नमक पाया गया, जिसके बाद टीम ने आरोपित दुकानदार के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार व टाटा नमक के फील्ड ऑफिसर व नदी थाना पुलिस शामिल थी.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि टाटा नमक कंपनी के एक अधिकारी के शिकायत के बाद छापेमारी की गयी, जिसमें कुछ दुकानदार को पकड़कर नदी थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी. साथ ही बाजार में नमक व हल्दी बेचने वाले करीब दर्जनों दुकानदारों नोटिस दिया गया है. साथ ही लीगल नमूना लिया गया है. जब्त नमक में कितनी मात्रा में आयोडिन है या नहीं, इसकी भी जांच की जायेगी. फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के दौरान असली और नकली नमक के दोनों पैकेट का मिलान किया गया. इसके बाद उन्होंने टाटा नमक के अधिकृत विक्रताओं को भी मौके पर बुलाया गया. जांच आगे भी जारी रहेगी.
Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच
पटना सिटी इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि इलाके में कई दुकान हैं जो नकली सामान बेचते हैं. मगर, ज्यादातर मामलों में लोग पहचान ही नहीं कर पाते कि प्रोडक्ट असली है या नकली. इसका सबसे बड़ा कारण पैकिंग एक जैसा होना है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर छापेमारी के साथ जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को असली और नकली प्रोडक्ट में फर्क समझाया जाता है. पूरे राज्य में ऐसा कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.