गया के बिंदेश्वरी घाट पर हुई फल्गु महाआरती, पटना के गंगा घाट पर अभी करना होगा इंतजार

शहर के फल्गु नदी तट स्थित बिंदेश्वरी घाट पर मार्गशीर्ष (अगहन) पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा के तत्वाधान में फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2020 11:11 AM

गया/पटना. शहर के फल्गु नदी तट स्थित बिंदेश्वरी घाट पर मार्गशीर्ष (अगहन) पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा के तत्वाधान में फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया.

उक्त संस्था के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक में बताया कि पांच पंडितों द्वारा कलात्मक रूप से फल्गु महाआरती शुरू की गयी.

इस मौके पर मुकेश कश्यप, रवि कुमार, बैजू प्रसाद, राजू कुमार, उमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

इधर, श्री फल्गु सेवा समिति इलाके चौदह सईया गयापाल गयाजी के द्वारा 30 दिसंबर को विष्णुपद के पास स्थित देव घाट पर भी फल्गु महाआरती का आयोजन होगा.

इधर पटना में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गंगा घाट पर हर शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाले गंगा आरती के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करना होगा.

पर्यटन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन की ओर से आदेश नहीं मिलेगा, तब तक गंगा आरती (गांधी घाट) शुरू करना संभव नहीं है.

इनमें आधी संख्या युवाओं को होता है, जिन पर काबू पाना संभव नहीं होगा. इसे देखते हुए फिलहाल पर्यटन निगम ने इसे आयोजित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए अभी पर्यटकों को गंगा आरती देखने के लिए इंतजार करना होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version