Patna News: पारिवारिक कलह में पिता ने मां की गोद से मासूम को छीन कर जमीन पर पटका, मौत
परिवारिक कलह में पिता ने मां की गोद में खेल रही मासूम को छीन कर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पटना सिटी. जमीन को लेकर हुए पारिवारिक कलह में पिता ने मां की गोद में खेल रहे ढाई वर्षीय मासूम शुभम को छीन कर जमीन पर पटक दिया. मासूम को परिवार के लोग निजी उपचार केंद्र में उपचार के लिए ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर चाई टोला मुहल्ला में घटी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पिता समेत पांच हिरासत में हो रही पूछताछ
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी. आरोपितों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयीहै. जिसमें पति व समेत पांचों को आरोपित किया गया है. मृतका की चाची अंजू देवी और पत्नी दर्पण देवी ने बताया कि सुबह में खाना बन रहा था.
मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर चाई टोला मुहल्ला की घटना
इसी दौरान जमीन को लेकर हुए विवाद में परिवार के लोग आपस में झगड़ा करने लगे. झगड़े के दौरान ही गैस चूल्हा पर चढ़ी भूजिया को पति फेकन महतो ने फेंक दिया, इसके बाद सिलिंडर को पटकने का प्रयास किया. इसी बीच गुस्साये पति ने मां दर्पण देवी की गोद में खेल रहे ढाई वर्ष के मासूम शुभम को छीन जमीन पर पटक दिया. लड़ाई से आक्रोशित परिवार के अन्य सदस्य भी उस पर प्रहार किया.
Also Read: रेलवे को 320 करोड़ का नुकसान, बिहार में उपद्रवियों ने फूंक डाले 60 कोच और 10 से अधिक इंजन
बच्चे की मां थाने में आकर बार-बार बदल रही थी बयान
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद आरोपित पिता समेत पांच को पकड़ थाना लाया गया. जहां पूछताछ की गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक की मां भी बार-बार थाना आकर बयान बदल रही थी. मां दर्पण देवी के आवेदन पर पति समेत पांच परिजनों को हिरासत में लिया गया है. घटना को लेकर मुहल्ला में तरह-तरह की चर्चा होती रही. मुहल्ला के लोगों ने बताया कि मजदूरी कर जीवन यापन करता है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.