Loading election data...

PMCH में मरीजों का हाल अब जान पायेंगे परिजन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर है. अब भर्ती मरीज के इलाज से संबंधित जानकारी उनके परिजन घर बैठे ही ले पायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2021 7:34 AM

पटना . पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर है. अब भर्ती मरीज के इलाज से संबंधित जानकारी उनके परिजन घर बैठे ही ले पायेंगे.

इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके अलावा बेड खाली है या नहीं, किस डॉक्टर की ओपीडी किस दिन है, इसे भी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जाना जा सकेगा. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से पूछताछ केंद्र भी खोल दिया गया है. यह सुविधा अस्पताल में शुरू कर दी गयी है.

हेल्प डेस्क पर कर्मचारी किये गये तैनात

मरीजों की सुविधा के लिए मेन गेट के पास हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां 24 घंटे तीन-तीन शिफ्ट में महिला व पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.

अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज हेल्प डेस्क यानी पूछताछ काउंटर पर जाकर इलाज, दवा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं.

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि आइजीआइसी आकस्मिक इकाई, पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी और पूछताछ तीनों विभागों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

यह नंबर किया गया जारी

  • इंदिरा गांधी आकस्मिक इकाई, आइजीआइसी व पीएमसीएच- 0612-2300080

  • पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी- 0612-2300177

  • पीएमसीएच पूछताछ केंद्र- 0612-2302266

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version