जयपुर में जिंदा जला बिहार का परिवार, घर में लगी आग की चपेट में आकर पति-पत्नी व 3 मासूमों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिहार का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. 5 लोगों की मौत आग में जिंदा जलने की वजह से हो गयी. घटना विश्वकर्मा थाना इलाके की है जहां पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गयी. घर में भीषण आग लगने की वजह से सभी इसकी चपेट में आ […]

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 21, 2024 10:37 AM

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बिहार का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. 5 लोगों की मौत आग में जिंदा जलने की वजह से हो गयी. घटना विश्वकर्मा थाना इलाके की है जहां पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गयी. घर में भीषण आग लगने की वजह से सभी इसकी चपेट में आ गए. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है. मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. परिवार के मुखिया की भी मौत हो गयी है जो अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए जयपुर आकर रह रहा था. पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है.

जिंदा जला बिहार का परिवार..

जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत जैसल्या गांव की ये घटना है. जहां एक मकान में आग लग गयी. आग लगने की वजह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार का एक परिवार इस मकान में रहता था. मजदूरी के लिए परिवार का मुखिया अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ यहां आकर रह रहा था. पूरा परिवार इस घटना की चपेट में आ गया. तीनों की मौत बुरी तरह जलकर हुई है.

पड़ोसियों ने दी जानकारी, पहुंची पुलिस व दमकल की टीम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना को लेकर पूरे राजस्थान में लोग दंग हैं. मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि यह परिवार बिहार के किस इलाके का रहने वाला था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अग्निशमन विभाग को गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी दी. जिसके बाद विश्वकर्मा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुटी.

सीएम ने जताया दुख..

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया X पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया.घटना को हृदय विदारक बताते हुए उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवारजनों को हिम्मत बंधाया है.

खबर अपडेट की जा रही है..

Next Article

Exit mobile version