पटना: पहली जनवरी को पटना से चेन्नई जाने का विमान किराया 12 हजार रुपये और पुणे व बेंगलुरु का 10 हजार रुपये के पार हो गया है. पटना से नववर्ष मनाने के लिए इन जगहों पर जाने वालों की बड़ी संख्या के कारण विमान किराये में यह वृद्धि हुई है.
चेन्नई का विमान किराया वहां के सामान्य न्यूनतम विमान किराये से ढाई गुना, जबकि पुणे व बेंगलुरु का दो गुना हो चुका है. हैदराबाद जाने का विमान किराया 9420 रुपये पर पहुंच चुका है, जो वहां के सामान्य न्यूनतम विमान किराये से लगभग ढाई गुना है.
दिल्ली जाने का विमान किराया 30 दिसंबर से दो जनवरी तक लगातार चार दिन 6353 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. यह वहां जाने के सामान्य न्यूनतम विमान किराये से लगभग 2.25 गुना है. अगले तीन-चार दिनों में इन जगहों का विमान किराया और भी बढ़ने की संभावना है.
पुणे के विमान किराये में वृद्धि की एक बड़ी वजह गोवा जाने वाले लोगों के लिए भी इस हवाई रुट का इस्तेमाल करना है, क्योंकि पटना से गोवा की सीधी फ्लाइट नहीं है. इसी तरह चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई रुट का इस्तेमाल लोग केरल और दक्षिण भारत की अन्य जगहों पर नववर्ष मनाने के लिए जाने के लिए भी कर रहे हैं.
शहर- 31 दिसंबर- एक जनवरी-दो जनवरी
-
चेन्नई -8857-12249-12215
-
बेंगलुरु-8247-10085-9950
-
पुणे-7658-10291-7658
-
हैदराबाद-7385-9420-9420
-
दिल्ली- 6353- 6353- 6353
नोट – गोइबिबो डॉटकॉम पर रविवार शाम छह बजे उपलब्ध किराया सूची