कृषि मंत्री से मिलने के बाद किसान सलाहकारों की 51 दिनों से चली आ रही हड़ताल समाप्त, जानें क्या है पूरा मामला..

कृषि मंत्री के आवास पर सैकड़ों की संख्या आए बिहार के सभी जिलों के किसान सलाहकारों ने कृषि मंत्री से रूबरू होकर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और इसके बाद बिहार राज्य किसान सलाहकार द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल को 51 वें दिन खत्म कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 26, 2023 10:01 PM

किसान और किसान सलाहकार दोनों हमारे अपने हैं . किसान सलाहकार की जो भी मांग है न्यायसंगत है उसे पूरा करने की वादा करतें हैं . बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किसान सलाहकार हड़ताल समाप्त होने के मौके पर कही. किसान सलाहकार के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ द्वारा मांगे गए सभी मांगों पर न्यायसंगत रूप से विचार कर जल्द से जल्द पूरा करवाने की भरपूर चेष्टा करेंगे.किसान सलाहकार के साथ भेदभाव नहीं होगा ये हमारा वादा है.

इस बात की जानकारी बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने दी. उन्होंने बताया की बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल को 51 वें दिन खत्म कर दिया गया. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के आवास पर सैकड़ों की संख्या आए बिहार के सभी जिलों के किसान सलाहकारों ने कृषि मंत्री से रूबरू होकर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की . कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई. सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीका से मंत्री आवास परिसर में अपनी मांगों को मंत्री के सामने रखा.

वही बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि वर्षो से जो मांग थी उसे कृषि मंत्री जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग एक नए कमिटी बना कर हमसे मिलिए और मेरे साथ चल कर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलकर आपके संघ की मांगों को पूरा करवाएंगे.

Next Article

Exit mobile version