बेगूसराय में सोये हुए किसान की धारदार हथियार से काट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु गांव के महारानी स्थान के पास की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु निवासी रामकिशन शाह के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन की रही है.
बेगूसराय. बेगूसराय में एक किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है. हत्या उस वक्त हुई जब वो अपने घर में सो रहा था. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु गांव के महारानी स्थान के पास की है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु निवासी रामकिशन शाह के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन की रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
खेती-बाड़ी किया करते थे रामकिशन साह
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 65 वर्षीय किसान रामकिशन साह खेती-बाड़ी किया करते थे. उससे समय मिलने पर वो गौ पालन का काम भी करते थे. शनिवार की रात वो अपने घर के कमरे में सोये हुए थे, उसी दौरात देर रात करीब दो बजे के आसपास सोये अवस्था में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
हत्या के कारणों का पता नहीं
परिजनों की मानें तो आज सुबह जब रामकिशन को जगाने लोग गये तो उन्हें मृत पाया. उनके गले से खून निकला हुआ था. परिजनों से तत्काल इसकी सूचना मुफसिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजन किसी से कोई दुश्मनी की बात से फिलहाल इनकार कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि हत्या कब हुई और किस वजह से हुई, इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या किन कारणों से और क्यों की गई है.