भोजपुर में धारदार हथियार से किसान को मौत के घाट उतारा, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस टीम एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव की है. मृतक की पहचान सेदहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 6:24 PM
an image

आरा. भोजपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की हत्या कर दी. सोमवार को घर जा रहे किसान को अपराधियों ने बीच रास्ते में घेर लिया और धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस टीम एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के छानबीन में जुट गई है. घटना तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव की है. मृतक की पहचान सेदहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे.

मौके पर ही हुई मौत 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरि नारायण सिंह बीती रात खाना खाने के बाद अपने पुराने घर से नये घर पर जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान पुराने घर और नये घर के बीच संकीर्ण गली में पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. अधिक खून बह जाने के कारण हरि नारायण सिंह की वहीं मौत हो गयी.

जांच में जुटी पुलिस 

सोमवार की सुबह जब ग्रामीण घटनास्थल की तरफ गये तो हरिनारायण सिंह का शव देखकर दंग रह गये. इसके बाद मृतक के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व मे पुलिस टीम पहुंची और एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि पुराने आपसी विवाद को लेकर किसान की हत्या की गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version