दाउदनगर में किसान की पीट-पीट कर हत्या, दो दिनों के अंदर तीसरी हत्या से दहशत का माहौल

घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश व्याप्त हैं. ज्ञात हो कि दो दिनों के अंदर दाउदनगर में तीन लोगों को हत्या की गई हैं. जो पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2021 12:41 PM

दाउदनगर- दाउदनगर थाना के ठाकुर बिगहा निवासी 40 वर्षीय अरुण महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

बताया जाता है कि वे गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वे अपने घर से अपने खेत के लिये निकले थे. ठाकुर बिगहा बधार में उनकी हत्या की गयी.

40 वर्षीय अरुण महतो ठाकुर बिगहा के निवासी बताये जाते हैं. बताया जाता है कि वे कृषि कार्य के लिए कुदाल लेकर खेत पर आये थे.

इसी बीच अपराधियों द्वारा उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.घटना स्थल दाउदनगर-नासरीगंज सोन पुल के एप्रोच रोड से करीब पांच सौ मीटर दक्षिण ठाकुर बिगहा बधार है.मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह, एसआई अमरेंद्र कुमार एवं अन्य मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. संवाद प्रेषण तक अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा दाउदनगर- नासरीगंज सोन पुल चौराहा को जाम कर दिया गया है.

आसपास के ग्रामीण यहां इकट्ठा हो गये हैं. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version