profilePicture

पटना में किसान की गोली मारकर हत्या, फुलवारी इलाके में लगातार दूसरे दिन अपराधियों का तांडव

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. खासकर फुलवारीशरीफ इलाके मेंअपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आये दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. पुलिस के हाथ घटना के बाद खाली के खाली रह जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 1:23 PM
an image

पटना. राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. खासकर फुलवारीशरीफ इलाके मेंअपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. आये दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं. पुलिस के हाथ घटना के बाद खाली के खाली रह जाते हैं.

इलाके में दहशत का माहौल

रविवार को हुई हत्या का मामला अभी पुलिस जांच में आयी भर थी कि सोमवार को भी अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना फुलवारी शरीफ के धुपार चक की है. यहां सोमवार की सुबह बदमाशों ने किसान सुरेश सिंह को गोली मार दी. गोली लगने के तत्काल बाद उनकी मौत हो गयी.

बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार, धुपार चेक के रहने वाले सुरेश सिंह उर्फ शेर जी सोमवार सुबह 10:30 बजे बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे. उनके साथ एक और व्यक्ति भी था. इसी दौरान बभनपुरा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक के पीछे बैठे शेर सिंह को रोककर गोलियों से भून दिया. हत्या करने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दशहत फ़ैल गया.

डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

सूचना पाकर जानीपुर और फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. घायल किसान शेर सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि रविवार को भी फुलवारी शरीफ के कड़ौड़ीचक गांव में एक निजी गार्ड की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. यहां तक कि हत्या के कारणों का भी अब तक पुलिस पता नहीं लगा पायी है.

Next Article

Exit mobile version