बेगूसराय में किसान के सिर में मारी गोली, रुपयों के लेन-देन का चल रहा था विवाद
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की सुबह अपराधियों ने रुपये की लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में एक किसान को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान का फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बेगूसराय. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. सोमवार की सुबह अपराधियों ने रुपये की लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में एक किसान को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किसान का फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा पंचायत के बबुर बन्नी गांव की है.
कनपटी में लगी गोली
बताया जाता है कि किसान राजू सिंह सोमवार की अहले सुबह घर से उठकर गंगा स्नान करने जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूर पर ही अपराधियों ने राजू सिंह को रोका और रुपये की लेन-देन को लेकर बहस करने लगा. इसी दौरान अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार कर दी और वहां से सभी फरार हो गये. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सड़क पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि गोली राजू सिंह के कनपटी के पास लगी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को जैसे मिली, थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रुपए की लेनदेन की विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, छापेमारी जारी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही परिजनों और स्थानीय लोगों ने कहा कि गंगा स्नान करने के लिए घर से निकले थे और रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.