Bihar News: सारण में खाद के लिए चार बजे सुबह से लाइन में खड़ा था किसान, चक्कर खाकर गिरा, मौत

प्रतिदिन सुबह यूरिया के लिए तरैया बाजार की खाद दुकानों का चक्कर लगाते थे, लेकिन घंटों इंतजार कर निराश होकर घर वापस लौट जाते थे. इस लिए वह सुबह चार बजे से लाइन में लगे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 12:51 PM

बिहार के सारण जिले स्थित तरैया बाजार के अमनौर रोड में एक दुकान पर शनिवार को यूरिया के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गयी. मृत किसान रामबाबू सिंह अंधरबाड़ी गांव के रहनेवाले थे. मृतक के पुत्र राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन लोगों ने लगभग तीन एकड़ में गेहूं की फसल लगायी है. उसी में यूरिया डालने के लिए उनके पिता रामबाबू सिंह एक पखवारे से परेशान थे.

सुबह चार बचे से थे खड़े, आठ बजे गिर कर हो गये बेहोश

प्रतिदिन सुबह यूरिया के लिए तरैया बाजार की खाद दुकानों का चक्कर लगाते थे, लेकिन घंटों इंतजार कर निराश होकर घर वापस लौट जाते थे. जानकारी मिली कि सरस्वती पूजा की अहले तरैया बाजार स्थित अमनौर रोड में खाद-बीज की दुकान पर यूरिया मिलेगी. सुबह में चार बजे रामबाबू सिंह घर से निकल कर खाद दुकान पर लाइन में खड़े हो गये. चार घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद लगभग आठ बजे उनको चक्कर आ गया और वह गिर पड़े.

खाद के लिए किसान परेशान

लाइन में खड़े अन्य किसानों ने उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही रामबाबू सिंह की मौत हो गयी. किसानों ने बताया कि तरैया प्रखंड में 11 लाइसेंसी खाद-बीज की दुकानें हैं, उसके बाद भी खाद के लिए किसान परेशान हैं. लाइसेंसी दुकानों पर यूरिया नहीं मिला रही है. वहीं, चोरी-छिपे यूरिया 600 रुपये पैकेट मिल रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अभी जारी रहेगी ठंड, प्रदेश में औसत तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे
शेखपुरा में खाद लेने के दौरान हंगामा, लाठीचार्ज

शेखपुरा. शहर के पटेल चौक स्थित बिस्कोमान भवन से खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हंगामा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठियां भाजीं. इससे किसान आक्रोशित हो गये. खाद की किल्लत से किसान लंबे समय से परेशान थे. खाद लेने के लिए बिस्कोमान भवन में किसानों की भीड़ लग रही है. शनिवार को किसान जुट गये. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने कई किसानों की पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version