28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, इस दिन जिले में पहुंचेगा तीन रैक खाद

Bihar news( Muzaffarpur news): मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से यूरिया की किल्ल्त शुरू हो गयी है. वितरण केंद्र पर सुबह से कतार में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है.

मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर से यूरिया की किल्ल्त शुरू हो गयी है. वितरण केंद्र पर सुबह से कतार में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है. शुक्रवार को भी इस तरह की शिकायत कई प्रखंडों से सामने आयी है. किल्लत को दूर करने के लिए कृषि विभाग की ओर से कवायद शुरू हो गयी है.

पांच रैक यूरिया की डिमांड की गयी

जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि तत्काल पांच रैक यूरिया की डिमांड की गयी है. दो से तीन दिनों में रैक पहुंचने की उम्मीद है. जानबूझ कर गड़बड़ी करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है. कुछ पर कार्रवाई भी की गयी है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिला के स्टॉक में 3,100 मिट्रिक टन यूरिया है.

37 हजार मिट्रिक टन खाद की जरूरत

प्रखंडवार खाद की उपलब्धता को लेकर रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी गयी है. पदाधिकारियों की ओर से एक आंकड़ा यह भी निकल कर सामने आया है कि जिले में 37 हजार मिट्रिक टन खाद की जरूरत है. इसमें अभी तक रिकॉड के अनुसार 17 हजार मिट्रिक टन ही खाद उपलब्ध कराया गया है. अलग-अलग प्रखंडों से किसानों की शिकायत की है कि खेतों में पटवन करने के बाद यूरिया के लिए वितरण केंद्रों पर भटक रहे हैं. कई जगहों पर लोग अहले सुबह खाद के लिये कतार में लग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें