22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: किसानों को 10 दिनों में मिल जाएगा फसल क्षतिपूर्ति का पैसा, भुगतान में देरी करने वाले अफसर नपेंगे

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यालय के स्तर पर लाखों मामलों के लंबित होने के लिए तकनीकी कारणों के साथ- साथ अधिकारियों की लापरवाही को भी जिम्मेदार माना है.

पटना. बाढ़ और भारी बारिश से फसल का नुकसान होने के बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता ‘ कृषि इनपुट अनुदान (खरीफ 2021-22)’ में देरी करने वाले अधिकारी कृषि विभाग के रडार पर आ गये हैं. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यालय के स्तर पर लाखों मामलों के लंबित होने के लिए तकनीकी कारणों के साथ- साथ अधिकारियों की लापरवाही को भी जिम्मेदार माना है. प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि 10 दिनों के अंदर कृषि इनपुट अनुदान का पैसा किसानों के खाते में पहुंचा दिया जायेगा.

फसल क्षतिपूर्ति का पैसा 15 फरवरी तक पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं. उनका कहना था कि कुछ दिन पहले हमने इसकी समीक्षा की थी. इसके बाद तेजी आयी है. भुगतान में देरी के पीछे कुछ तकनीकी कारण हैं, लेकिन कुछ लापरवाही भी हुई है. लापरवाह अधिकारी हमारे निशाने पर हैं. ऐसे अफसरों को चेतावनी दे दी गयी है.

998.11 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति होगी

बिहार में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण तीस जिलों की 3229 पंचायतों में फसल क्षति तथा 17 जिलों की 2131 पंचायतों में परती भूमि रह जान के लिए करीब 998.11 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की जानी है. इसके लिए 22 लाख 27 हजार 28 किसानों ने आवेदन किया था. अभी तक आठ लाख 62 हजार 592 के बैंक खाते में पैसा पहुंचा है. तीन फरवरी तक राज्य में चार लाख 57 हजार आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी, एडीएम और कृषि मुख्यालय पर लंबित हैं. इनमें साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन कृषि मुख्यालय पर लंबित हैं.

Also Read: Bihar Weather: पूरे प्रदेश में हुई झमाझम बारिश, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, नवादा में तेज हवा के साथ पड़े ओले
किस खेत के लिए कितना भुगतान

  • – शाश्वत फसल गन्ना सहित 18000 रुपये प्रति हेक्टेयर

  • – असंचित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर

  • – संचित फसल क्षेत्र के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर

  • – परती भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें