आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों को नि:शुल्क मिलेगा बीज

बाढ़ व अधिक वर्षापात के कारण इस वर्ष खरीफ मौसम क्षति को लेकर किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत नि:शुल्क वैकल्पिक फसलों का बीज उपलब्ध कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2020 1:25 PM

डुमरा : बाढ़ व अधिक वर्षापात के कारण इस वर्ष खरीफ मौसम क्षति को लेकर किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत नि:शुल्क वैकल्पिक फसलों का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इन वैकल्पिक फसलों में मक्का, तोरिया, सरसो व मूली शामिल है. कृषि निदेशालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिला कृषि कार्यालय ने फसलों का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. बताया गया है कि जिले में वैकल्पिक फसलों के तहत 1000 क्विंटल मक्का, 500 क्विंटल तोरिया, 125 क्विंटल सरसो व 10 क्विंटल मूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

किसानों के चयन की प्रक्रिया

बताया गया है की प्रखंडों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप ही किसानो का चयन किया जायेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को 16 फीसदी व 1 फीसदी के अनुपात में चयन किया जायेगा. साथ ही चयन प्रक्रिया में लघु, सीमांत व महिला किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता दी जानी है. चयनित किसानों के सूची का अनुमोदन करते हुए डीएओ चयनित किसानों को उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी निर्गत करेंगे. ताकि किसान ओटीपी देकर विक्रेता से निशुल्क बीज प्राप्त कर सके.

क्या कहते हैं अधिकारी

डीएओ अनिल कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रखंडों को लक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है. लक्ष्य के अनुरूप ही किसानो का चयन करना है. चयनित किसानो को कृषि समन्यवक द्वारा निगम के सॉफ्टवेयर व एप्प में अपलोड कर बीएओ को अग्रसारित करेंगे. जाँच की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है. चयनित किसानो को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version