18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood : बाढ़ से बेहाल किसान, बर्बाद फसलों का मुआवजा देगी नीतीश सरकार, किया ऐलान

Bihar Flood : सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को बाढ़ से तबाह हुए फसलों के संबंध में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Bihar Flood : प्रदेश में हो रही भारी बारिश और नेपाल से नदियों में आए तेज बहाव की वजह से उत्तर बिहार बाढ़ की विभिषिका से जूझ रहा है. बाढ़ की वजह से 19 जिलों में खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए है. जिसकी वजह से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में राज्य की नीतीश सरकार किसानों की मदद के लिए आगे आई है और ऐलान किया है कि बाढ़ से तबाह हुई फसलों के नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार जल्द ही फसलों के नुकसान का आकलन करेगी.

कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक

सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को बाढ़ से तबाह हुए फसलों के संबंध में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में बिहार सरकार किसानों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है. किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है.

बाढ़ से बिहार के 19 जिले बेहाल

मंगल पांडे ने बताय कि प्रारंभिक संभावित अनुमान के अनुसार अत्यधिक वर्षापात तथा पड़ोसी देश नेपाल से आई बाढ़ के कारण बिहार के 19 जिलों के 92 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसमें कुल 673 पंचायतों में लगभग 2,24,597 हेक्टेयर रकवा प्रभावित होने की सूचना है. प्रभावित क्षेत्रों में 91,817 हेक्टेयर रकवा में फसलों की क्षति 33 प्रतिशत से अधिक होने का संभावित अनुमान है.

ये भी पढ़ें : Patna Metro : पटना में इस दिन दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन जगहों पर रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा

सूबे की कई नदियां उफान पर

बता दें कि बीते चार-पांच दिनों से गंडक, कोसी, बागमती समेत उत्तर बिहार की कई नदियों में भारी उफान आया है. इससे इन नदियों से सटे आबादी वाले इलाकों में बाढ़ आ गई. लोगों के घर, खेत, सड़कें सब पानी में डूब गए. लाखों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Digital Crop Survey : 20 जिलों के 1385 गांवों में सर्वेक्षण शुरू, डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत तैयार हो रहा डाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें