बाड़ी म्हाने नदी पर बराज निर्माण से 40 गांवों के किसान होंगे समृद्ध, गर्मी के दिनों में पटवन की समस्या होगी दूर

किसानों का मानना है कि गर्मी के दिनों में नदी का पानी बह जाने व सूख जाने के चलते इलाके के किसानों को पटवन की समस्या सबसे बड़ी हो जाती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 11:41 AM

बाढ़. बेलछी प्रखंड की फतेहपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव एवं रतनपुरा गांव के बीच बाड़ी म्हाने नदी पर लघु सिंचाई विभाग के द्वारा करीब 18 करोड़ की लागत से बराज का निर्माण कराया जा रहा है.

इसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इलाके के किसानों का मानना है कि गर्मी के दिनों में नदी का पानी बह जाने व सूख जाने के चलते इलाके के किसानों को पटवन की समस्या सबसे बड़ी हो जाती थी.

लेकिन बिहार सरकार के द्वारा नदी के ऊपर बराज का निर्माण कराये जाने से अब किसानों के लिए जल संचय की व्यवस्था हो जायेगी.

इससे किसान समय पर अपने खेतों का पटवन कर सकेंगे और दो फसल उपजाने के बाद किसान समृद्ध होंगे.

पंचायत के मुखियापति राजीत कुमार टिकू ने बताया कि फरवरी तक बराज का निर्माण पूर्ण हो जायेगा. उसके बाद बिहार सरकार के मंत्री के उद्घाटन समारोह में आने की संभावना है.

बराज का काम समय पर पूरा कर लिया जायेगा. इस निर्माण से इलाके के 40 गांव के लोगों को फायदा होगा.

साथ ही संपर्क पथ का भी निर्माण किये जाने से नदी में पानी के समय लोगों को आने-जाने में असुविधा नहीं होगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version