Video: बिहार के किसान झोपड़ी में खेती कर कमा सकते हैं लाखों रुपये,सरकार दे रही सब्सिडी, जानें कैसे उठायें फायदा

बिहार के किसान मशरूम की खेती कर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके लिए किसान मशरूम हट जैसी कई सरकारी योजनाओं की मदद ले रहे हैं. किसानों को मशरूम की खेती की तरफ आकर्षित करने और इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 2:58 PM
an image

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabarBihartv/videos

देश के पांच राज्य बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, ओडिशा और महाराष्ट्र में देश के कुल मशरूम उत्पादन का 75 फीसदी उपजता है. इसमें 10.82 प्रतिशत मशरूम का उत्पादन बिहार में होता है. इसी कारण से देश में मशरूम उत्पादन के मामले में बिहार प्रथम स्थान पर है. ऐसे में बिहार सरकार मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं ले कर आ रही है. राज्य सरकार की ऐसी ही एक योजना है मशरूम हट. इसके तहत मशरूम उत्पादन के लिए किसानों को झोपड़ी दी जा रही है. जिसका लाभ उठा कर किसान अपना उत्पादन और कमाई बढ़ा सकते हैं.


किसान उठा रहें योजना का लाभ 

बिहार के नालंदा जिला की रहने वाली किसान निशा कुमारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अच्छी कमाई कर रही हैं. चार-पांच वर्षों से मशरूम की खेती कर रही निशा को उद्यान विभाग से जुडने केक बाद कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिला. निशा फिलहाल मशरूम हट योजना की मदद से एक साथ 2000 बैग में मशरूम की खेती करने के साथ-साथ वो बाइ-प्रोडक्ट भी बनती है. उद्यान विभाग इसके लिए उन्हें हर साल किट भी उपलब्ध कराती है.

सरकार दे रही सब्सिडी 

बिहार के किसान मशरूम की खेती कर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके लिए किसान मशरूम हट जैसी कई सरकारी योजनाओं की मदद ले रहे हैं. किसानों को मशरूम की खेती की तरफ आकर्षित करने और इसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र और बिहार सरकार सब्सिडी भी दे रही है.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 

बिहार के किसान मशरूम की खेती के लिए मशरूम हट स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार इस योजना के लिए समय समय पर आवेदन आमंत्रित करती है. किसान चाहें तो बिहार कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर भी जा कर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को सरकार द्वारा झोपडी के साथ-साथ मशरूम फार्मिंग की मिनी किट दी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version