Bihar News: बिहार सरकार ने गरमा की फसलों के लिए किसानों को राहत देते हुए बीज अनुदान योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत मक्का, मूंग, उड़द, मूंगफली और सूर्यमुखी की खेती के लिए कुल 2307 क्विंटल बीज का वितरण किया जाएगा. किसानों को 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. जिसमें मूंग बीज पर 117.20 रुपए प्रति किलो, उड़द पर 144 रुपए, मूंगफली पर 103.60 रुपए, तिल पर 204 रुपए और सूर्यमुखी बीज पर 519.52 रुपए प्रति किलो तक का अनुदान दिया जाएगा.
किसानों के घर तक पहुंचेगा बीज
नालंदा जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक किसान पांच मार्च तक brbn.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. घर तक बीज पहुंचाने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए प्रति किलो 5 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रत्यक्षण के लिए शत-प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है. इससे 1988 एकड़ में खेती का प्रत्यक्षण होगा.
Also Read: बिहार के इस पुस्तकालय में आज भी सुरक्षित है नेताजी का संदेश, दूर-दूर से पढ़ने आते हैं लोग
बीज वितरण का लक्ष्य:
- मक्का: 760 क्विंटल
- मूंग: 1292 क्विंटल
- उड़द: 225 क्विंटल
- मूंगफली: 20 क्विंटल
- सूर्यमुखी: 10 क्विंटल
गरमा खेती के लिए किसानों को अनुदान दर पर बीज मुहैया कराया जाएगा. बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों को लक्ष्य दिया गया. उसी लक्ष्य के अनुसार प्रखंडों में बीज वितरण किया जाएगा. इच्छुक किसान आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं. आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च निर्धारित की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें