आज सम्मानित होंगे खेती-किसानी में अभिनव प्रयोग करने वाले 64 किसान, बामेति स्थित सभागार में होगा कार्यक्रम
किसान सम्मान समारोह में पहले एक घंटे में यहां मौजूदा बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के हित में तैयार किये गये यंत्र व नये उपकरणें की जानकारी दी जायेगी. देहात संस्था की ओर से बीज से बाजार तक का लाभ किसानों को किस प्रकार मिले, इसके बारे में विस्तार से बताया जायेगा.
पटना. प्रभात खबर की ओर से शुक्रवार (17 जून) को किसान सम्मान समारोह सह किसान मेला का आयोजन बामेति परिसर में किया गया है. इस मौके पर राज्य भर के 64 चुनिंदा उन किसानों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने खेती-किसानी में अभिनव प्रयोग किया है. सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशिष्ट अतिथित होंगे.
सुविधाओं की दी जायेगी जानकारी
इस मौके पर किसानों को विशेषज्ञों की ओर से बेहतर किसानी के गुर भी बताये जायेंगे. सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं, बैंकों की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जायेगी. सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने वाले किसानों का चयन बामेति की ओर से किया गया है. किसान सम्मान समारोह में पहले एक घंटे में यहां मौजूदा बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के हित में तैयार किये गये यंत्र व नये उपकरणें की जानकारी दी जायेगी. देहात संस्था की ओर से बीज से बाजार तक का लाभ किसानों को किस प्रकार मिले, इसके बारे में विस्तार से बताया जायेगा.
किसानों को इन चीजों के बारे में कराया जाएगा अवगत
एसबीआई की ओर बताया जायेगा कि किसानों का बैंक क्या-क्या लाभ मुहैया करा सकते हैं. समारोह में एसबीआई के साउथ बिहार नेटवर्क महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक अभिजीत जी पनगेरकर, यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख अजय बंसल, इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक नवीन कुमार, पीएनबी के उप महाप्रबंधक विजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. ‘देहात’ इस कार्यक्रम का टाइटल स्पॉन्सर है. अन्य प्रायोजकों में महिन्द्रा ट्रैक्टर्स, किरण ऑटोमोबाइल्स, चिंताहरण ट्रस्ट, हार्वेस्ट प्लस, कोरटीवा, मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विस, नंदिनी डेयरी, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स शामिल हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.