बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और कार की टक्कर में पिता-पुत्री की मौके पर मौत

बिहार के औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2024 1:43 PM

औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गयी. घटना बारुण थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार की अहले सुबह यह दुर्घटना घटी है. जहां एक कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर हो गयी और इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं गाड़ी में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुटे.

कार और कंटेनर की भीषण टक्कर

औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर मौत का तांडव दिखा. एक कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में वैगनआर कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पिता-पुत्री थे.मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह ही थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के समीप सड़क दुर्घटना हुई है.

Also Read: बिहार मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन भी सड़क हादसे की चपेट में आए कई परीक्षार्थी, सारण में छात्र की मौत

पिता-पुत्री की मौके पर मौत

इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि उक्त स्थल पर कंटेनर और एक चार पहिया वाहन में टक्कर हुई. कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं गाड़ी में अन्य सवार तीन लोग सुरक्षित हैं. मृतकों की पहचान गया जिले के खिजरसराय के निवासी अनूप प्रसाद(55 वर्ष) व उनकी पुत्री अर्पणा कुमारी(25 वर्ष) के रूप में हुई है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया.

अन्य जिलों में भी हुए सड़क हादसे, मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत

बता दें कि शुक्रवार को बिहार के दूसरे जिलों में भी सड़क हादसे हुए हैं. छपरा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी जिसमें एक मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं मधुबनी में एक स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मैट्रिक परीक्षार्थी छात्राएं जख्मी हो गयीं जो एग्जाम देने के लिए स्कॉर्पियाे में सवार होकर सेंटर के लिए निकली थीं. इससे पहले गुरुवार को 4 जिलों में सड़क हादसे हुए जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग इन हादसों में जख्मी हुए.

Next Article

Exit mobile version