11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में इकलौते बेटे ने मृत बताकर बेच दिया था जमीन व मकान, आहत पिता ICU में हार गए जिंदगी की जंग

Bihar News: भागलपुर में एक नालायक बेटे ने अपने पिता को ही मृत बताकर उनकी जमीन और मकान को बेच दिया था और पिता को बेघर कर दिया था. पिता आहत होकर बीमार पड़ गए थे और आइसीयू में भर्ती थे. आखिरकार पिता जिंदगी की जंग हार गए और दम तोड़ दिया.

Bihar News: कहते हैं “पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय”. भागलपुर में एक ऐसी ही घटना पिछले दिनों घटी जब बुजुर्ग परमेश्वर झा की पत्नी का देहांत हुआ और उनका इकलौता बेटा अपनी मां को मुखाग्नि देने भी नहीं आया. बेटा कुछ दिन बाद आया और अपने पिता को मृत बताकर उनकी जमीन को बेचकर चला गया. पिता आहत होकर बीमार पड़े और आखिरकार आइसीयू में दम तोड़ दिया.

निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में दम तोड़ा

पिता को मृत घोषित कर जमीन बेच देने से आहत पिता तेतरी के परमेश्वर झा ने भागलपुर के जीरो माइल स्थित एक निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में दम तोड़ दिया. देर शाम उनका पार्थिव शरीर तेतरी गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया. मंगलवार को उनका दाह संस्कार किया जायेगा. मामले की सूचना उनके सगे संबंधियों और स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. पुत्री प्रीति झा ने बताया कि दोपहर में उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोपहर 3.50 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

घर जाने की जिद कर रहे थे पिता

प्रीति ने बताया कि निधन के चंद घंटे पूर्व पिता से बात हुई थी. वह घर जाने की जिद कर रहे थे. रविवार की रात वह ठीक थे. बहुत देर तक उन्होंने बातचीत की. रात में भी वह घर जाने की जिद कर रहे थे और उन्हें हुआ क्या है, यह भी पूछ रहे थे. प्रीति ने कहा कि उनके पिता ने रात में मिठाई की मांग की थी. उन्हें लगा था कि उनके पिता ठीक हो जायेंगे और वह सकुशल घर जायेंगे, लेकिन वह जीते जी घर नहीं जा सके. प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है. देर शाम शव के घर पहुंचते ही आसपास के लोग उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचने लगे.

Also Read: Bihar: भागलपुर- मिर्जाचौकी जर्जर NH-80 से मिलेगी मुक्ति, दूर हुई बड़ी अड़चन, अब 485 करोड़ से बनेगी सड़क
पुत्र ने पड़ोसी को बेच दिया था घर और जमीन

दिसंबर में परमेश्वर झा को मृत बता कर उनकी पुश्तैनी जमीन और घर को उनके ही पुत्र ने पड़ोसी को बेच दिया था. जब मामले की जानकारी हुई तो वह काफी आहत हो गये. उनकी हालत बिगड़ने लगी. उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जमीन बिक्री का मामला सामने आते ही उन्होंने मामले की लिखित सूचना स्थानीय थाना को दी थी. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें