मोतीहारी में बेटे को बचाने पानी में कूदा पिता भी डूबा, खोज जारी

Motihari : पुत्र को पानी में डूबता देख पिता उसे निकालने के लिए पानी में कूद गये. इससे वह भी डूब गये.

By Prashant Tiwari | October 7, 2024 6:00 AM
an image

मोतीहारी के पताही थाना क्षेत्र के पताही-सुगापिपर पथ पर कोदरिया में बन रहे पुल के समीप बने कच्चे ढाले पर बह रहे पानी को पार करते समय बाइक सवार पिता-पुत्र डूब गये. उनकी तलाश की जा रही है. डूबे पिता-पुत्र की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाने के लालगढ़ गाजीपुर कटसरी गांव के रवि राउत (50) एवं छोटू राउत (18) के रूप में हुई है.

बेटे को बचाने पानी में कूदा पिता

जानकारी के अनुसार रवि राउत अपने पुत्र छाेटू राउत के साथ बाइक से पताही पूर्वी पंचायत के पताही गांव में अपने समधी रामकेवल राउत के घर श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे. कोदरिया के समीप बन रहे पुल के बगल में बने ढाले को पार करने के दौरान बाइक असंतुलित होकर गहरे पानी में गिर गयी. बाइक चला रहा पुत्र छोटू पानी में डूबने लगा. पुत्र को डूबता देख पिता पुत्र को निकालने के लिए पानी में कूद गये. इससे वह भी डूब गये.

इसे भी पढ़ें : बिहार को जल्द मिलने जा रही इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, बदल जाएगी राज्य की तकदीर

गोताखोर कर रहे पिता-पुत्र की तलाश

सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर पिता-पुत्र की तलाश कर रहे हैं. दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र की तलाश को लेकर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : आपके पास नहीं है पुश्तैनी भूमि की जमाबंदी तो न हो परेशान, बस करिए ये काम

Exit mobile version