बिहार: बेटे की बारात जाने के लिए तैयार हुए पर मौत ने लगा लिया गले, मुंगेर में शादी के दिन मचा कोहराम
मुंगेर में एक घर में शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. अब बारात निकले की तैयारी की जा रही थी. उसी दौरान अचानक एक ऐसा हादसा हुआ जिसने शादी के माहौल को ही बदल दिया. जहां बेटे की बारात निकलनी थी वहां अब पिता की अर्थी निकालनी पड़ गयी.
मुंगेर: बरियापुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के चिरैयांबाद गांव में सोमवार को छोटे पुत्र की बारात निकलने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गयी. चिरैयांबाद निवासी 65 वर्षीय विजय शर्मा की मौत सोमवार को हार्ट अटैक होने के कारण हो गयी. जबकि सोमवार को ही उसके छोटे बेटे रोहित कुमार की बारात शेखपुरा के लिए जाने वाली थी. इधर विजय शर्मा की मौत के बाद जिस घर में कुछ देर पहले तक बारात निकलने को लेकर खुशी का माहौल बन था. वहां हंसी की गूंज चित्कारों में बदल गयी.
बताया गया कि विजय शर्मा के छोटे बेटे रोहित की शादी सोमवार को शेखपुरा जिला अंतर्गत महादेव नगर निवासी गरीब शर्मा की बेटी की रानी कुमारी से थी. रविवार को मंडप पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया. सोमवार को बारात निकलने से पूर्व अचानक विजय शर्मा के सीने में दर्द उठा और परिजनों द्वारा जब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक विजय शर्मा कारपेंटर का काम करता था. वह अपने पीछे पत्नी चारो देवी सहित चार पुत्र और एक पुत्री का परिवार छोड़ गये हैं. हलांकि विजय कुमार के बांकी पुत्र और पुत्रियों की शादी हो चुकी थी. लेकिन अपने छोटे बेटे की बारात देखने से पहले ही उनकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया. जबकि पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है.