13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : शादी में डीजे को पिस्टल लहराने से रोका तो पिता ने बेटे को खुद मारी गोली, हुआ फरार

बेगूसराय जिला पुलिस प्रशासन की लाख दबिश के बाद भी शादी समारोह या अन्य मांगलिक कार्यों में हर्ष फायरिंग व हथियार लहराने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही है

बेगूसराय में डीजे की धुन पर पिस्तौल लहरा रहे पिता को रोकना पुत्र को मंहगा पर गया. रोके जाने से आक्रोशित पिता ने अपने पुत्र पर ही गोली चला दी, जिसमें गोली पीठ को छूते हुए निकल जाने से वह घायल हो गया. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही वार्ड नंबर-पांच की है. घायल युवक गुरवल राय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस मामले की कर रही छानबीन

सूचना के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपित पिता बौएलाल राय इस घटना के बाद घर छोड़ कर फरार हो गया है. घायल युवक गुरवल राय ने बताया कि शुक्रवार की रात उसके पड़ोस में एक शादी थी. इसमें डीजे बज रहा था. उसके पिता बौएलाल राय पिस्तौल लेकर डीजे की धुन पर लहरा रहे थे. उसने इसका विरोध किया तथा उन्होंने वहां से चले जाने को कहा. इसी से आक्रोशित होकर पिता ने गोली चला दी.

अचानक थम गई शादी की खुशी

गोली फायरिंग होते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. चंद मिनटों में ही शादी समारोह की खुशी अचानक थम गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: बिहार में इस दिन से कार्यरत होंगे 36 नये अधिसूचित उत्पाद थाने, शराब तस्करी पर लगेगी लगाम

नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की घटना

ज्ञात हो कि, जिला पुलिस प्रशासन की लाख दबिश के बाद भी शादी समारोह या अन्य मांगलिक कार्यों में हर्ष फायरिंग व हथियार लहराने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही है और लोग अब इस तरह के मांगलिक कार्यो में जाने से परहेज करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें