Bihar News: शेखपुरा में पिता ने तीन साल की बच्ची को पटक कर मार डाला, घटना के बाद आरोपी फरार
Bihar News: शेखपुरा में पिता ने तीन साल की बच्ची को पटक कर मार डाला है. मृतका की पहचान मसोढ़ा गांव निवासी उमेश चौधरी की पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद पहुंची कसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया.
शेखपुरा. अरियरी के कसार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोढा गांव में तीन साल की बच्ची की उसके पिता ने ही सीढ़ी पर पटक कर हत्या कर दी. गुरुवार की देर शाम इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता उमेश चौधरी फरार हो गया. घटना में मृतका की पहचान मसोढा गांव निवासी उमेश चौधरी की पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद पहुंची कसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया.
घटना के बाद आरोपित फरार
घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत बच्ची सुहानी कुमारी की मां बबिता देवी ने अपने पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उमेश चौधरी को पांच बेटियां और एक बेटा है. ग्रामीणों ने बताया की शराब की लत और बेटियों को जन्म देने पर उमेश चौधरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी आये दिन मायके चली जाती थी.
एक सप्ताह पहले ही सरपंच ने करायी थी सुलह
एक सप्ताह पहले ही पंचायत के सरपंच संजय वर्मा ने दोनों पति-पत्नी के बीच सुलह करायी थी. पंचायत में उमेश चौधरी ने अपनी पत्नी को ठीक से रखने का बांड भी भरा था, लेकिन दो दिन बीत बाद ही उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी विवाद के बीच गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे उमेश चौधरी ने अपनी तीन वर्ष की पुत्री को उठाकर सीढ़ी पर पटक दिया. इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी.
Also Read: सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, उग्र लोगों ने 2 घंटे तक जाम रखा चैनपुर का आंबेडकर चौक
अपहरण कर हत्या के बाद शव गायब करने की आंशका
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत अंतर्गत दुवे टोला गांव से एक लड़के का अपरहण के बाद हत्या कर कही फेंक देने की आशंका है. मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को आवेदन दिया गया है. दुवे टोला गांव निवासी रामेश्वर दुवे ने आवेदन में 22 वर्षीय पुत्र नवनीत दुवे के अपहरण के बाद हत्या कर शव कही फेकने का आरोप लगाते हुए मधुबनी गांव के गणेश भगत के पुत्र रंजन भगत और दूसरा बिहारी नामक व्यक्ति जिसका पता मालूम नहीं है, उसे आरोपी बनाया है.
रामेश्वर दुवे ने बताया कि विगत 16 जुलाई को रात्री करीब दस बजे रंजन भगत ने फोन करके उनके लड़के को बुलाया व अपने साथ लेकर चला गया. जब अपने लड़के के मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन बंद मिला. आशंका है कि रंजन भगत व बिहारी दोनों मिलकर उनके लड़के की हत्या कर शव कही फेंक दिये है.