19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में मछली खाते ही मासूम की मौत, पिता की भी हालत गंभीर, बहू ने सास-ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार के सुपौल में एक परिवार के दो सदस्यों की हालत अचानक भोजन करने के बाद बिगड़ गयी. बेटे की मौत पिता की हालत

Bihar News: सुपौल में एक दर्दनाक हादसे का शिकार परिवार बना है. जहर खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी जिसमें मासूम बच्चे की मौत हो चुकी है और बच्चे का पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. घटना राघोपुर के देवीपुर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 02 की है. जहां पप्पू मुखिया और उनके पुत्र की हालत कथित तौर पर जहर खाने से बिगड़ी. अभिषेक कुमार (7) ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतक बच्चे की मां ने अपने सास-ससुर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जहर खाने से पुत्र की मौत, पिता गंभीर हालत में भर्ती

राघोपुर के देवीपुर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 02 में एक परिवार के कुछ सदस्यों की हालत जहर खाने से बिगड़ गयी. इस हादसे में 7 साल के बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि उसके पिता पप्पू मुखिया (32 वर्ष) की हालत गंभीर है. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जबकि उनके पुत्र अभिषेक कुमार (7) की मौत से सभी स्तबध हैं.

ALSO READ: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए एक्टिव हुए सांसद पप्पू यादव, इस रेट पर जमीन अधिग्रहण का मंत्री को दिया सुझाव…

सास-ससुर पर जहर देने का आरोप बहू ने लगाया

इधर घटना को लेकर पप्पू मुखिया की पत्नी, निशु देवी (28) ने अपनी सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशु देवी ने अपनी सास सतनी देवी और ससुर तारानंद मुखिया के ऊपर ही जहर खिलाने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि दोनों ने जानबूझकर मछली में जहर मिलाकर उसके पति और पुत्र को खिलाया, जिससे यह दुखद घटना घटी.

क्या है मृत बच्चे की मां का आरोप…

मृतक बच्चे की मां ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच पिता-पुत्र ने खाना खाया था. आरोप है कि भोजन उसकी सास ने बनाया था. खाने खाने के बाद दोनों सोने गये लेकिन थोड़ी ही देर में पप्पू मुखिया उल्टी करने लगे. बच्चे की भी हालत बिगड़ गयी. जबतक अस्पताल लेकर गए बच्चे ने दम तोड़ दिया था. पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला एक पुत्र और एक पुत्री की मां है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इस संदिग्ध मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें