Fatuha Triple Murder: फतुहा में 400 रुपये के लिए तीन की हत्या, 12 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
Fatuha Triple Murder गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों में किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू ही और देखते ही देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी जिससे दोनों पक्ष की ओर से तीन लोगों को गोली लगने से मौत हो गई
राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापर गांव में दो पाटीदारों के बीच दूध के पैसा को लेकर हुए विवाद में गुरुवार की देर रात्रि जम कर गोलीबारी हुई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. जख्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. इस बात की जानकारी पटना के एसएसपी ने दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है. तीनों मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में ये स्पष्ट हुआ है कि दोनो पक्षों के बीच पूर्व से भी भूमि विवाद था. लेकिन गुरुवार की घटना का तात्कालिक कारण दूध के बकाया पैसे को लेकर विवाद है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सुरागपर गांव में जयकुमार यादव और प्रदीप कुमार यादव के बीच पैसे और जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल आ रहा था जिसको लेकर गुरुवार की देर रात्रि 11:00 बजे के बाद गोलीबारी शुरू हो गई दोनों तरफ से दर्जन और रंगोलिया चली इस गोलीबारी में जयकुमार 55 वर्ष शैलेश कुमार 35 वर्ष और दूसरे पक्ष के प्रदीप कुमार 30 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई इस घटना से पूरे गांव में हाहाकार मच गया घटना की सूचना मिलते हैं फतुहा डीएसपी और थाना अध्यक्ष मौके पर दलबल के साथ पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर ग्रामीणों के सहयोग से फतुहा सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में उपस्थित परिजनों के क्रंदन से पूरा माहौल रंगीन हो गया मौके पर मौजूद डीएसपी और थाना अध्यक्ष ने परिजनों को समझाया बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया.
एक साथ गांव में तीन मर्डर
फतुहा के सुरंगापुर गांव में दो पड़ोसियों के बीच कई महीनो से जमीन विवाद को लेकर तनाव व्याप्त था. जिसके लिए बराबर गांव में दोनों पक्षों के बीच कहां सनी हुआ करती थी और मारपीट तक भी हो जाया करती थी पर बात यहीं पर रहकर रूक जाया करती थी परंतु गुरुवार की देर रात्रि दो पक्षों में किसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू ही और देखते ही देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी जिससे दोनों पक्ष की ओर से तीन लोगों को गोली लगने से मौत हो गई पहले पक्ष के जय यादव शैलेश कुमार और दूसरे पक्ष की प्रदीप कुमार गोली लगने से मौत हो गई. गांव में एक साथ हुई तीन हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई .