सीवान. सिसवन थाने के कचनार एवं सिम्सिमिया गांव के बीच रविवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. गोली लगने एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान कचनार गांव निवासी उमाशंकर यादव के पुत्र राकेश यादव (18) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी सोनू यादव को सिसवन रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गोली मारने का आरोप गांव के कुछ युवकों पर लगा है लेकिन गोली क्यों मारी गई है, क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बताया जाता है कि राकेश यादव एवं सोनू यादव बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने सामने से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां राकेश यादव की मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी सोनू यादव को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना की सूचना मिलते हैं सिसवन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश कर रही है. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया जहां सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इन दो युवकों की गोली क्यों मारी गई है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है तो वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा और अपराधियों की गिरफ्तारी हो जायेगी.