पटना में बेखौफ हुए अपराधी, दो भाइयों को गोलियों से भूना, जानें क्या है हत्या की वजह

बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आये दिन कहीं न कहीं अपराधियों के हाथों लोगों की हत्या हो रही है. पुलिस प्रसाशन का थोड़ा सा भी भय अब नहीं दिख रहा है. रात के अंधेरे में जिन अपराधों को करने से अपराधी डरते थे वैसे अपराध अब दिन के उजाले में या सरे राह कर दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 4:38 PM

पटना. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. आये दिन कहीं न कहीं अपराधियों के हाथों लोगों की हत्या हो रही है. पुलिस प्रसाशन का थोड़ा सा भी भय अब नहीं दिख रहा है. रात के अंधेरे में जिन अपराधों को करने से अपराधी डरते थे वैसे अपराध अब दिन के उजाले में या सरे राह कर दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी का है. पटना के जानीपुर इलाके से जुड़ी हुई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे दो भाइयों को गोलियों से भून दिया. इस गोलीबारी में एक की मौत हो गई है और दूसरे की हालात काफी नाजुक बतायी जा रही है.

इलाज के दौरान मुन्ना कुमार की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के गर्दनीबाग स्थित शिवपुरी निवासी मुन्ना कुमार (35 वर्ष) अपने भाई लवकुश (22 वर्ष) के साथ जानीपुर में अपने साले की शादी से लौट रहे थे, इसी दौरान उनके फुफेरे भाई ने ही दोनों को गोलियों से भून डाला. घायल अवस्था में दोनों भाइयों को आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान मुन्ना कुमार की मौत हो गयी. दूसरे भाई लवकुश की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

करीब 10 वर्षों से मुन्ना का फूफेरे भाई अभिषेक से था झगड़ा

हत्या के पीछे का कारण बताते हुए मृतक मुन्ना का भाई सूरज गुप्ता ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. करीब 10 वर्षों से मुन्ना का फूफेरे भाई अभिषेक उर्फ छोटू से झगड़ा चल रहा था. मुन्ना प्रसाद शिवपुरी के चितकोहरा बाजार में सब्जी का थोक एवं खुदरा व्यापार करते थे. इसी विवाद के वजह से इसे गोली मार दी गयी है. इधर, इस पूरे प्रकरण पर जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि मुन्ना प्रसाद और अभिषेक के बीच पारिवारिक विवाद रहा है. परिवार के लोग हत्या के पीछे यही कारण बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version