Loading election data...

सुपौल में कलेक्शन मैन से बेखौफ अपराधियों ने लूटे साढ़े चार लाख नगदी, बाइक व मोबाइल, धमकी देकर हो गये फरार

Bihar Crime News: सुपौल से कलेक्शन लेकर अपनी बाइक से सहरसा जा रहा था. सिहौल पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा तो रहुआ की तरफ से सफेद रंग की अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर नगदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 5:54 PM

बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहरा थाना क्षेत्र स्थित सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर सिहौल व रहुआ के बीच पोखर के पास बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार का भय दिखाकर साढ़े चार लाख नगदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार सत्तर गांव निवासी बलराम यादव सहरसा कपड़ा पट्टी स्थित अंकित हैंडलूम होलसेल की दुकान में काम करता है. वह सुपौल से कलेक्शन लेकर अपनी बाइक से सहरसा जा रहा था. सिहौल पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा तो रहुआ की तरफ से सफेद रंग की अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर नगदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया.

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फिर रहुआ की तरफ भाग निकले. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और छापेमारी शुरू कर दी है. मालूम हो कि गत शनिवार की संध्या में स्कार्पियो सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लक्ष्मी मेडिकल एजेंसी बनगांव रोड सहरसा के कर्मी जितेंद्र कुमार से डेढ़ लाख नगदी व मोबाइल लूट लिया था. लूट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा दो राउंड गोली फायरिंग भी की थी. जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार व राजीव कुमार सुपौल सिमराही बाजार से कलेक्शन लेकर प्रशाल वैन से सहरसा आ रहे थे.

Also Read: छपरा में DM ने SDPO को जारी किया शो कॉज, जहरीली शराबकांड मामले में 155 लोग गिरफ्तार
लगातार लूट की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत

बिहरा से दौरमा होते सहरसा जाने वाली सड़क में मिश्र टोला के पास जैसी ही पहुंचा, पीछे से सफेद रंग के स्कार्पियो पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद हथियार सटाकर डेढ़ लाख नगदी व मोबाइल लूट लिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा दो राउंड गोली भी फायर की गयी. इस घटना में बिहरा पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. वहीं रविवार को दोपहर में सिहौल व रहुआ के बीच पोखर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने अंकित हैंडलूम सहरसा कपड़ा पट्टी के कर्मी सत्तर गांव निवासी बलराम यादव से चार लाख नगदी, बाइक व मोबाइल लूट लिया. बिहरा थाना क्षेत्र में शनिवार व रविवार को लगातार दूसरी बार हुई लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गया है.

Next Article

Exit mobile version