पटना. बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने बड़े वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने रविवार की सुबह लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से घायल हुए दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र की है. मृतक शख्स की पहचान पान दुकानदार के रूप में हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह सवेरे दोनों लोगों को गोली मारी गयी है. फिलहाल लूट की रकम का खुलासा नहीं हो सका है. सुबह सुबह दो लोगों को गोली मारने की घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गयी है. फायरिंग की आवाज सुनकर जमा हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चंद कदम की दूरी पर ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया गया है. बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लोगों में खासकर कारोबारी समाज में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि पुलिस के निकम्मेपन के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.