गया में बेखौफ अपराधियों ने स्कॉर्पियो खरीदने जा रहे युवक से साढ़े तीन लाख लूटे, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में बेलगाम अपराधियों का बेखौफ अपराध जारी है. आये दिन कहीं न कहीं से लूट, हत्या या अन्य प्रकार के अपराध हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है, लेकिन आपराध के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला गया का है.
गया. बिहार में बेलगाम अपराधियों का बेखौफ अपराध जारी है. आये दिन कहीं न कहीं से लूट, हत्या या अन्य प्रकार के अपराध हो रहे हैं. पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है, लेकिन आपराध के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. एक ही तरह का अपराध बार बार हो रहा है. पुलिस अनुसंधान धीमा है और अपराधियों की गिरफ्तार अधिकतर मामलों में नहीं हो पा रही है. ताजा मामला गया का है.
अपराधी फरार
गया में अपराधियों ने गाड़ी खरीदने जा रहे एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. अपराधियों ने बाइक सवार युवक की साढ़े तीन लाख रुपये नकद सहित बाइक व मोबाइल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना आमस थाना क्षेत्र में देल्हो जंगल की
जानकारी के मुताबिक, घटना आमस थाना क्षेत्र में देल्हो जंगल की है. औरंगाबाद जिले के बिगहा गांव निवासी पिंटू कुमार चौधरी स्कॉर्पियो खरीदने के लिए अपने घर से ससुराल जोन्धी गांव जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक ने उसे घेर लिया और बाइक रोकने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने युवक के साथ मारपीट की. एक अपराधी ने तो पिस्टल सटाकर सिर पर वार कर दिया. हालांकि पिंटू कुमार की स्थिति फिलहाल ठीक है.
युवक ने फोनकर परिजनों को लूट की सूचना दी
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी युवक के बैग में रखें नकद साढ़े तीन लाख रुपया, बाइक और मोबाइल लूटकर तीनों फरार हो गए. जान बचाते हुए युवक कुछ दूर जंगल में आगे बढ़ा. जिसके बाद युवक ने फोनकर परिजनों को लूट की सूचना दी. फिर, घायल युवक को बांकेबाजार पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.