Loading election data...

जमुई में साली से हुआ प्यार तो कर ली शादी, दो पत्नियों का शौक पूरा करने के लिए बना शातिर ठग, अब पहुंचा जेल

Bihar Crime News: जमुई के एक युवक को साली से जब प्यार हुआ तो शादी कर ली. इसके बाद दो पत्नियों के ऐशो-आराम का ख्याल रखना, जब उसे भारी पड़ने लगा तो उसने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए ठगी की दुनिया में कदम रखा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 6:29 PM

जमुई से एक बड़ी खबर आ रही है. एक युवक ने पहले शादी की, फिर पत्नी के बहन से उसे प्यार हो गया. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि उसने अपनी पत्नी की बहन से भी शादी कर ली. दो पत्नियों के ऐशो-आराम का ख्याल रखना, जब उसे भारी पड़ने लगा तो उसने शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के लिए ठगी की दुनिया में कदम रखा. लेकिन वह उसे महंगा पड़ गया. अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है. दरअसल पुलिस ने रविवार को एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ठगी का एक लाख 47 हजार रुपया भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पैसा निकासी करने आए एक सेवानिवृत्त चौकीदार को निशाना बनाते हुए एक ठग ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव से एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है.

जानें पूरा मामला

गिरफ्तार युवक सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव निवासी विनोद रविदास, पिता रघु रविदास बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति से ठगी करने के मामले की छानबीन के लिए विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. हमें सूचना मिली थी कि वह मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा है. जिसके बाद रविवार सुबह मेरे नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने देवाचक गांव में छापेमारी की तथा विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तब उसके पास से लूटे गए एक लाख 47 हजार रुपये भी बरामद किया गया है.

पैसों से भरा थैला छीन कर चंपत हो गया था युवक

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पैसे निकासी के दौरान वह युवक बुजुर्ग दंपत्ति को बैंक में मिला था और उसने खुद को उनके ही गांव का रहने वाला बताया था तथा रिश्ते में उन्हें दादा तथा खुद को पता भी बताया था. बुजुर्ग को भी यह विश्वास हो गया कि वह युवक उनके रिश्ते में पोता लगता है. जिसके बाद उस युवक ने बुजुर्ग से निकासी करवाई. ठग ने बुजुर्ग दंपत्ति को कहा कि अगर वह अपने खाते से दो लाख रुपये की निकासी नहीं करेंगे तो शेष बचा सभी पैसा ब्लॉक हो जाएगा. जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने कुल दो लाख रुपये निकाले. उक्त ठग ने दोनों को बहला फुसला लिया और एफिडेविट बनवाने के नाम पर उन्हें कोर्ट ले गया तथा भीड़ का फायदा उठाकर उनके हाथ से पैसों से भरा थैला छीन कर चंपत हो गया.

पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार तथा तकनीकी शाखा में पदस्थापित कर्मी शामिल थे. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि उक्त युवक सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव का रहने वाला है. उसकी शादी देवाचक गांव निवासी एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद जब वह ससुराल आने जाने लगा तब उसका प्रेम प्रसंग अपने ही बीबी की बहन के साथ चलने लगा. उसने अपनी साली से भी शादी कर ली. ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी शादी के कुछ दिनों के बाद से ही वह ठगी की दुनिया में आया तथा पूर्व में भी वह ठगी के एक मामले में जेल जा चुका है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा-रहें सतर्क और सुरक्षित रहें

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बैंक आने जाने वाले सभी लोगों को चाहिए कि वह पूरी तरह से सतर्क रहें और सुरक्षित रहे तथा अपने पूरे जीवन की कमाई को सुरक्षित रखें. एसडीपीओ डॉ. कुमार ने कहा कि बैंक में आने जाने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई मेलजोल ना करें तथा किसी पर भी आंख बंद कर के भरोसा ना करें. बुजुर्ग दंपत्ति से हुए ठगी के मामले में भी उन्होंने यही गलती की. इस दौरान बैंक के कर्मियों ने उनसे इस बारे में पूछताछ भी की. लेकिन बुजुर्ग के द्वारा कहा गया कि वह युवक रिश्ते में उनका पोता लगता है जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि वह बैंक आने पर पूरी तरह से सतर्क रहें.

Next Article

Exit mobile version