Loading election data...

Gaya: पुलिस लाइन में फंदे से झूलता मिला महिला सिपाही का शव, पिता ने दारोगा पर दर्ज कराई FIR

Gaya: पुलिस लाइन के महिला पुलिस बैरक में रह रही 2018 बैच की महिला सिपाही विभा कुमारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.

By Prashant Tiwari | November 11, 2024 9:40 PM

Gaya: पुलिस लाइन के महिला पुलिस बैरक में रह रही 2018 बैच की महिला सिपाही विभा कुमारी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार की सुबह 10:30 बजे बैरक की छत पर लगे पंखे से झूलता महिला सिपाही का शव मिला है. वह जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के फागु महतो की बेटी थी. सूचना मिलने के बाद गया पुलिस लाइन पहुंचे पीड़ित पिता फागु महतो ने बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार पर रामपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Gaya: पुलिस लाइन में फंदे से झूलता मिला महिला सिपाही का शव, पिता ने दारोगा पर दर्ज कराई fir 3

SP ने दिया उच्चस्तरीय जांच का निर्देश

इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया और स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. वहां मौजूद सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को एक विशेष टीम गठित कर दर्ज प्राथमिकी के आलोक में उच्चस्तरीय जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महिला सिपाही विभा कुमारी व आरोपित दारोगा शिवम कुमार के मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने व वैज्ञानिक अनुसंधान कर सबूत एकत्रित करने का निर्देश दिया.

मेडिकल बोर्ड का गठन

इधर, पीड़ित परिजनों के अनुरोध व प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति के आधार पर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड गठन करने का अनुरोध मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह से किया गया. इसके बाद प्राचार्य ने मगध मेडिकल कॉलेज के कई वरीय चिकित्सकों के साथ मेडिकल बोर्ड का गठन किया और मेडिकल बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. 

Gaya: पुलिस लाइन में फंदे से झूलता मिला महिला सिपाही का शव, पिता ने दारोगा पर दर्ज कराई fir 4

नम आखों से दी गई विदाई

सोमवार की देर शाम महिला सिपाही के शव को पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन डीएसपी मनोज कुमार व सार्जेंट विवेक कुमार समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. रात करीब आठ बजे पुलिस लाइन से विशेष वाहन से शव को घर ले जाने के लिए रवाना किया गया. पुलिस अधिकारियों ने नम आंखों से विदाई दी.  

इसे भी पढ़ें: Barauni: हादसे में मारे गए रेलकर्मी की मां को मिलेगा 44 लाख का मुआवजा, भाई को मिलेगी नौकरी

Next Article

Exit mobile version