Bhabhua: स्कूटी से जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Bhabhua: सीएचसी में ड्यूटी जाने के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई. हादसे के बाद जब महिला को अस्पताल ले गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Bhabhua: शुक्रवार सुबह भभुआ सीएचसी में ड्यूटी करने बेटे के साथ स्कूटी पर आ रही चतुर्थवर्गीय महिला स्वास्थ्य कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत महिला स्वास्थ्य कर्मी थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी शिवशंकर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी बताई जाती है. घटना के सम्बंध में पता चला है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन की तरह ही शुक्रवार को सुबह 9 बजे भभुआ सीएचसी में ड्यूटी करने अपने बेटे वकील सिंह के साथ स्कूटी से आ रही थी. आने के क्रम में ही डीपीएस स्कूल भभुआ के समीप गेहूं के पटवन के लिये लगाये गये लोहे के पाइप पर स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और पीछे बैठी महिला स्वास्थ्य कर्मी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
घायलावस्था में महिला स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के लिये तत्काल ही सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ विनय तिवारी ने जांच कर महिला स्वास्थ्य कर्मी को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सदर अस्पताल पर जुटी भीड़
इधर घटना की जानकारी पर सदर अस्पताल में भभुआ सीएचसी सहित सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों सहित कामता गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. पता चला है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी के दो बेटे है.
इसे भी पढ़ें: वाह रे कैमूर पुलिस, 10 साल पहले मरे व्यक्ति पर भी 107 की कार्रवाई