भागलपुर में सामूहिक यौन उत्पीड़न के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी की गला रेत कर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
Bhagalpur: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 65 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी को पहले अगवा किया गया, फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गयी.
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 65 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी को पहले अगवा किया गया, फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार को उक्त महिला का शव बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी के कुमरैल बालू घाट से बरामद किया. उक्त स्वास्थ्य कर्मी को गत 27 दिसंबर को 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इस मामले में महिला के पति के द्वारा सुल्तानगंज थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी राजीव रंजन दास, उसका साथी गांव के ही दिलीप गिरी, कुमरैल गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह व उसका नौकर अजय मांझी व उसका ट्रैक्टर चालक रजौन चिलकारा डुमरिया गांव निवासी संतोष कुमार यादव शामिल हैं.
20 लाख फिरौती की मांग को लेकर किया था अगवा
बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व भागलपुर की पुलिस ने बताया है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी का विगत 27 दिसंबर 2024 को 20 लाख फिरौती की मांग को लेकर अगवा कर लिया गया था. जब वह अपने एक परिचित जमुई निवासी राजदेव सिंह की पत्नी ममता देवी की मां की खराब तबीयत का संवाद सुन उनका हाल-चाल जान कर वापस सुल्तानगंज लौटने वाली थी, तभी उनके एक रिश्तेदार बेलहर निवासी राजीव रंजन दास ने फोन पर बात कर उन्हें बेलहर होकर जाने की बात कही. उन्हें विश्वास में लेकर उनका स्कॉर्पियो लेकर जमुई जा पहुंचा और उन्हें अपने साथ बेलहर स्थित अपने घर विशनपुर ले लाया. अपने एक अन्य साथी श्रवण कुमार सिंह के घर रात में रखा. दोनों ने पहले महिला को मछली-भात खिलायी. फिर दोनों ने षड्यंत्र रचते हुए स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की, लेकिन फिरौती की रकम नहीं मिलने के बाद उसी रात दोनों ने महिला को घर पर छोड़ देने की बात कहकर घटनास्थल पर ले आया. जहां दोनों ने उनसे मारपीट की और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उसके बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. शव को दो टुकड़े में विभक्त कर अलग-अलग जगहों पर गाड़ दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने कटे सिर को किया बरामद
पुलिस ने मामले में दो दिन पूर्व ही महिला के रिश्तेदार को अपने हिरासत में लिया था. उसकी निशानदेही पर बेलहर व सुल्तानगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव व कटे सिर को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राजीव रंजन दास एक साल पहले से ही उक्त स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत करता था. दोनों को एक-दूसरे पर विश्वास था. पुलिस की इस कार्रवाई में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, भागलपुर विधि व्यवस्था के डीएसपी चंद्रभूषण, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार व सुल्तानगंज पुलिस आदि मौजूद थे.